Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'एल्विश यादव हाजिर हों': YouTuber को नोएडा पुलिस का नोटिस, दूसरे थाने में ट्रांसफर...

‘एल्विश यादव हाजिर हों’: YouTuber को नोएडा पुलिस का नोटिस, दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया रेव पार्टी और साँप के ज़हर से नशा वाला केस

कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस जल्द ही अदालत में आवेदन करेगी। रिमांड स्वीकृत हो जाने के बाद सभी आरोपितों से इस केस के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

एक ताजा घटनाक्रम में नोएडा पुलिस ने बिगबॉस विजेता एल्विश यादव को नोटिस जारी किया है। नोटिस में एल्विश को अपना बयान देने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया गया है। इसी मामले में गायक फैज़लपुरिया को पहले ही पुलिस का नोटिस मिल चुका है। एक पुराने वीडियो में फैज़लपुरिया और एल्विश एक साथ नजर आ रहे हैं। मामले की जाँच नोएडा पुलिस के थाना सेक्टर 49 से सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दी गई है।

नोएडा पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने ANI से बातचीत के दौरान बताया कि इस केस में जेल में बंद 5 आरोपितों का कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी चल रही है। कस्टडी रिमांड के लिए पुलिस जल्द ही अदालत में आवेदन करेगी। रिमांड स्वीकृत हो जाने के बाद सभी आरोपितों से इस केस के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने केस के थाना 49 से ट्रांसफर होने की जानकारी देते हुए अब विवेचना सेक्टर 20 थाने के एक सीनियर इंस्पेक्टर से कराए जाने की बात कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने गायक फैज़लपुरिया को भी नोटिस जारी किया है। फैज़लपुरिया एल्विश यादव के करीबी बताए जा रहे हैं। जाँच कर रही पुलिस को एक वीडियो मिला है जिसमें एल्विश और फैज़लपुरिया एक साथ दिखाई दे रहे हैं। 5 महीने पुराने इस वीडियो में साँपों और सँपेरों के भी सीन हैं। नोएडा पुलिस उन तमाम पार्टियों की वीडियो और CCTV फुटेज में जुटाने में लगी है जिसमें एल्विश यादव मौजूद रहे हों। ये पार्टियाँ राजस्थान और दिल्ली में हुईं थीं।

आरोपितों के खिलाफ इस से पहले गुरुग्राम में भी शिकायत दर्ज होने की जानकारी सामने आ रही है। हालाँकि उस पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया था। बताते चलें रेव पार्टी में साँपों के जहर के प्रयोग को ले कर नोएडा के सेक्टर 49 थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव सहित कुल 6 आरोपितों पर 3 नवंबर, 2023 को FIR दर्ज हुई है। इस मामले में 5 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -