Friday, May 17, 2024
Homeदेश-समाजहाथ में बंदूक लेकर पत्रकार के घर में घुसा कॉन्ग्रेस नेता अनवर कादरी, परिवार...

हाथ में बंदूक लेकर पत्रकार के घर में घुसा कॉन्ग्रेस नेता अनवर कादरी, परिवार के सामने बुरी तरह पीटा, महिलाओं के साथ भी की बदसलूकी: Video

कॉन्ग्रेस के पार्षद अनवर कादरी ने जावेद नाम के शख्स के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई की। वो हाथों में बंदूक लेकर अपने साथियों के साध जावेद के घर में दिनदहाड़े घुस आया और जावेद पर हमला बोल दिया।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉन्ग्रेस नेता ने पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट की है। वो अपने समर्थकों के साथ पत्रकार के घर घुसा, उस समय उसके हाथों में बंदूक थी और उसने घर में घुसकर पत्रकार की जमकर पिटाई की। इस दौरान उसने घर की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वहीं, वारदात को अंजाम देने वाले कॉन्ग्रेस नेता का नाम अनवर कादरी बताया जा रहा है। वो इंदौर के वार्ड नंबर 57 से पार्षद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला सदर बाजार के बड़वाली चौकी इलाके की है। जहाँ बुधवार (28 फरवरी 2024) को कॉन्ग्रेस के पार्षद अनवर कादरी ने जावेद नाम के शख्स के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई की। वो हाथों में बंदूक लेकर अपने साथियों के साध जावेद के घर में दिनदहाड़े घुस आया और जावेद पर हमला बोल दिया। अनवर के साथ जुबेर, मोगली आशिक और उसके साले असलम अमजद के साथ ही कुछ अन्य लोग भी थे।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें अनवर और उसके साथी हाथों में हथियार लेकर जावेद के घर की तरफ जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनवर कादरी ने पत्रकार को अपने खिलाफ खबर लिखने से नाराज होकर सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई की है। जावेद खान ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी अपने बारे में कुछ खबरें छापे जाने पर नाराज था। इस बीच जावेद ने सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के जरिए उससे जुड़ी कुछ जानकारी भी माँगी थी, इसी बात से बौखलाकर उसने हमला बोल दिया। हालाँकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में कादरी को पूर्व पार्षद भी बताया जा रहा है।

इस मामले को लेकर इंदौर के एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि जावेद की लिखित शिकायत पर अनवर कादरी और उनके तीन साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से बंधक बनाने के लिए जबरन घर में घुसना), धारा 323 (मारपीट) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौहान ने बताया कि कादरी ने भी खान के खिलाफ फोन पर उन्हें धमकी देने के आरोप में सदर बाजार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ये विवाद फोन कॉल के बाद ही शुरू हुआ था। वही, अनवर कादरी ने कहा कि ‘अपनी सुरक्षा’ के लिए लाइसेंसी हथियार साथ ले गया था। हालाँकि उसकी सारी करतूतें सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सामने आ चुकी हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने रमजान में गाजा पर बंद करवाई थी बमबारी, विशेष दूत भेजा था इजरायल: इंटरव्यू में किया खुलासा, कहा- यहाँ मुझे मुस्लिमों...

पीएम मोदी ने कहा कि रमजान के महीने में गाजा पर बमबारी रुकवाने के लिए अपने 'विशेष दूत' को इजरायल भेजा था और इजरायल ने बमबारी रोकी थी।

‘साली तेरी औकात क्या है, नीच औरत, ऐसी जगह गाड़ेंगे पता तक नहीं चलेगा’: पीरियड में थीं स्वाति मालीवाल, फिर भी टांगों के बीच...

स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें बिभव कुमार ने उन्हें एक साथ 7-8 थप्पड़ मारे। जब स्वाति मालीवाल ने इसका विरोध किया और उन्हें पीछे धकेला तो बिभव कुमार उन पर टूट पड़े।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -