Thursday, May 9, 2024
Homeराजनीतिसंदेशखाली की जो बनीं आवाज, उनका बैंक डिटेल से लेकर फोन नंबर तक सब...

संदेशखाली की जो बनीं आवाज, उनका बैंक डिटेल से लेकर फोन नंबर तक सब किया लीक: NCW से रेखा पात्रा ने की TMC नेता की शिकायत, कहा- यह निजता पर हमला

रेखा पात्रा के वकील ने दायर शिकायत में कहा, "देबांगशु भट्टाचार्य ने मेरी मुवक्किल के निजी विवरण, जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण, साथ ही दुआरे सरकार योजना का विवरण फेसबुक पर साझा किया, जो उकी निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।"

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी ‘निजता के उल्लंघन’ के आरोप में तृणमूल कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दी है। इसके साथ उन्होंने एक पत्र राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी लिखा है।

अपनी शिकायत में रेखा पात्रा ने आरोप लगाया है कि तामलुक लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार एवं पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख भट्टाचार्य ने उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते का विवरण सार्वजनिक किया।

रेखा पात्रा के वकील ने दायर करवाई गई शिकायत में कहा, “हाल ही में, तामलुक के टीएमसी उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से, मेरी मुवक्किल के निजी विवरण, जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण, साथ ही दुआरे सरकार योजना का विवरण साझा किया, जो मेरी मुवक्किल की निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है।”

बता दें कि देबांगशु भट्टाचार्या टीएमसी के सोशल मीडिया सेल के हेड हैं जिन्होंने 2021 में ‘खेला होबे’ गाने को कंपोज किया था। इस बार वह भाजपा प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ टीएमसी की ओर से उतारे गए हैं।

वहीं, रेखा पात्रा की बात करें तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कॉन्ग्रेस की सासंद नुसरत जहाँ के खिलाफ बशीरहाट से उतारा है। उनके नामांकन दाखिल करने के बाद टीएमसी नेता की वॉल पर रेखा की डिटेल शेयर करने वाला पोस्ट सामने आया। इसे देख भाजपा नेताओं ने आवाज उठाई। ओछी हरकत का विरोध करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी को थोड़ी शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एक महिला उम्मीदवार की जानकारी को शेयर कर दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस संबंध में चुनाव आयोग से फौरन एक्शन लेने को कहा ताकि बंगाल के लोगों का पर्सनल डाटा सुरक्षित रह सके और कोई इसका गलत इस्तेमाल न करे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कपड़े नहीं, मेरे शरीर पर थी सिर्फ ब्रा… हम मिशनरी पोजिशन में थे’: पोर्न स्टार कहा- ट्रंप के पेंटहाउस में सबकुछ मर्जी से हुआ,...

डेनियल्स गवाही के दौरान यहाँ तक पहुँच गईं कि उन्होंने ये बताने से भी गुरेज नहीं किया कि ट्रंप ने सेक्स के टाइम कॉन्डोम नहीं पहना था और वो दोनों मिशनरी पोजिशिन में थे।

हिंदुओं को ’15 मिनट’ की धमकी देने वाले ’15 सेकेंड’ की दहाड़ से बौखलाए, माधवी लता के लिए हैदराबाद आईं नवनीत राणा, कहा- पता...

भाजपा सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने बयान के खिलाफ जो बयान दिया उसे सुन AIMIM आहत है और कार्रवाई चाहती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -