Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू लड़की से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को चाकू घोंपा, पिता को भी...

हिन्दू लड़की से छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को चाकू घोंपा, पिता को भी पीटा: सलमान-इमरान गिरफ्तार, मुबारिक-समीर खान फरार

बाप-बेटी को मामूली चोटें आईं हैं जबकि गंभीर रूप से घायल सौरभ यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपनी बहन से छेड़खानी का विरोध कर रहे हिन्दू युवक को चाकू घोंपने की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक का नाम सौरभ यादव है जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। आरोपितों के नाम सलमान, मुबारिक, इमरान और समीर खान हैं। पुलिस ने सलमान और इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। मुबारिक और समीर खान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। घटना गुरुवार (4 जून, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ के हरिकोटाशीर इलाके में 59 वर्षीय बालकिशन यादव किराने की दुकान चला कर परिवार का गुजारा करते हैं। उनके परिवार में 2 बेटे और 2 बेटियाँ हैं। किराने की दुकान पर बालकिशन यादव के अलावा उनकी बेटियाँ भी अक्सर सामान बेचती हैं। गुरुवार को बालकिशन अपनी बेटी के साथ दुकान पर मौजूद थे। तभी वहाँ सलमान, इमरान, मुबारिक व पड़ोसी समीर खान पहुँचे। ये सभी मुस्लिम बहुल इलाके आपागंज के निवासी हैं।

आरोप है कि इन सभी ने दुकान पर बैठी बालकिशन की बेटी से छेड़खानी शुरू कर दी। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो चारों ने मिल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बेटी को बचाने की कोशिश में पिता को भी पीटा गया। इस दौरान बाप-बेटी को माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ भी दी गईं। मारपीट की खबर सुन कर बालकिशन का बेटा सौरभ भी दुकान पर पहुँच गया। सौरभ यादव को आरोपितों ने चाकू घोंपने शुरू कर दिए। चाकू सौरभ की गर्दन और मुँह पर मारे गए। हमले से बालकिशन, उनकी बेटी और उनका बेटा सौरभ घायल हो गए।

बाप-बेटी को मामूली चोटें आईं हैं जबकि गंभीर रूप से घायल सौरभ यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिन्दू संगठन के सदस्यों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है। ऑपइंडिया से बात करते हुए ग्वालियर में ‘हिन्दू जागरण मंच’ के पदाधिकारी वसंत गोडयाले ने बताया कि चारों आरोपितों में समीर खान पहले भी हिंदू लड़की को छेड़ने और प्रताड़ित करने के मामले में जेल काट चुका है। सौरभ यादव पर हुए हमले के विरोध में जब वसंत ने साथियों साथ थाने पर कार्रवाई की माँग उठाई तब उनको भी जान से मार डालने की धमकी दी गई।

इस घटना में मुबारिक, इमरान, सलमान और समीर खान को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने सलमान और इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मुबारिक और समीर खान फरार हो गए हैं। पुलिस टीमें दोनों आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैं। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -