उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्यामधनी राही के भाई पर मंदिर परिसर से श्रद्दालुओं की चप्पल चोरी का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने विधायक के भाई पर मंदिर में चोरी का अलावा महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी गंभीर आरोप लगाया है। सिद्धार्थनगर थाने से इस संबंध में शिकायत की गई है।
थाना सिद्दार्थनगर पुलिस के मुताबिक शिकायत की जाँच की जा रही है। अभी तक वह किसी प्रमाण तक नहीं पहुँची है, जिससे यह स्पष्ट कहा जा सके कि आरोप सही हैं या नहीं।
BRK:Brother of UP BJP MLA Shyamdani Rahi has been accused of stealing chappals, mobile phones of devotees at a temple in Siddarthnagar
— Rohan Dua (@rohanduaTOI) July 17, 2020
A complaint by a priest of Sinheshwari Devi Mandir
“विधायक के भाई शिव प्रसाद उर्फ़ त्यागी से श्राधालुओ की चप्पल और मोबाइल कई बारी बरामद हुई है” pic.twitter.com/FOcy2cBOdX
भाजपा विधायक के भाई के खिलाफ यह शिकायत सिंहेश्वरी देवी मंदिर के संचालक, आचार्य दुर्गेश मिश्रा दिव्यांशु द्वारा दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार, सिंहेश्वरी देवी मंदिर, नौगढ़ थाना, जनपद सिद्दार्थनगर के परिसर में आए दिन श्रद्दालुओं के चप्पल, हेलमेट और मोबाइल जैसी चीजें चोरी हो जाती हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि चोरी के साथ ही मंदिर में महिलाओं के साथ अभद्रता भी होती रहती है। इसमें आरोप लगाया गया है कि जब इस सम्बन्ध में मंदिर समिति के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो भाजपा नेता श्यामधनी राही के भाई शिव प्रसाद उर्फ़ त्यागी से यह सब बरामद हुए हैं और फिर श्रद्दालुओं को वापस भी कर दिया गया।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस सम्बन्ध में थाने को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चोरी को लेकर जब त्यागी से बात की गई तो उसने कथित तौर पर यह जवाब दिया कि वह विधायक का भाई है और सामान नहीं लौटाएगा।
मंदिर संचालक ने पुलिस से इस सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए CCTV कैमरा की जाँच करने और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना है कि मोबाइल, हेलमेट और चप्पल चुराने से श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।