पाकिस्तान में एक बार फिर चीनी नागरिकों पर हमला हुआ है। खबर है कि कुछ अज्ञात लोगों ने कराची में बुधवार (जुलाई 28, 2021) को मोटरसाइकल पर आकर चीन के दो नागरिकों पर गोली चलाईं, जिसके कारण एक चीनी घायल हो गया। उसे फौरन पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, घटना को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक अलग मामला बताया है। उनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा को लेकर पूरा भरोसा है।
इधर, पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने चीनी नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं। बचाव अधिकारी और पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल हो गया, जबकि आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है अभी तक इस हमले के पीछे के इरादे स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मालूम हो कि कराची पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत की राजधानी है, जहाँ कई चीनी-वित्त पोषित निर्माण परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
Chinese national wounded in gun attack in Pakistan’s Karachi https://t.co/XFDuryDGka
— TOI World News (@TOIWorld) July 28, 2021
Gunmen in Pakistan attack Chinese factory workers in Karachi, wounding one foreign national two weeks after nine Chinese and four Pakistanis were killed in an alleged terror attack in country’s northwest pic.twitter.com/tf9YafY3DC
— TRT World Now (@TRTWorldNow) July 28, 2021
पिछले दिनों अभी 14 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkwha) के ऊपरी कोहिस्तान में दसू हाइड्रपॉवर प्लांट (Dasu hydropower plant) के पास कथिततौर पर एक आंतकी हमला हुआ था। इसमें एक बस को बम ब्लास्ट में उड़ा दिया गया था। घटना में कई चीनी नागरिक भी मरे थे। इसके अलावा इस साल अप्रैल में, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के क्वेटा में एक ऐसे होटल में बम ब्लास्ट हुआ था जो चीनी राजदूत की मेजबानी कर रहा था। हमले में 4 लोग घायल हुए थे, मगर चीनी राजदूत सुरक्षित बच गए थे।