Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीति'44 AC, 108 पंखे, 464 फैंसी लाइट्स, 35 क़ीमती सोफे: तेजस्वी ने सरकारी फंड...

’44 AC, 108 पंखे, 464 फैंसी लाइट्स, 35 क़ीमती सोफे: तेजस्वी ने सरकारी फंड से बंगले पर ख़र्च किए करोड़ों’

"तेजस्वी द्वारा अपने घर में 7 सितारा होटल जैसी सुविधाएँ लगवाने के कारण ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को मंत्रियों द्वारा इस तरह के ख़र्चे को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना पड़ा, ताकि भविष्य में ऐसा न हो।"

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री रहते अपने आवास के लिए किए गए इंतजाम बिहार की राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि देशरत्न मार्ग पर स्थित बंगले में तेजस्वी ने सुख-सुविधा के साजो-सामान पर बेहिसाब ख़र्च किए। उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने द्वारा लगाए उन आरोपों को दुहराया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी के बेहिसाब ख़र्चे को लेकर सवाल खड़े किए थे। मोदी का कहना है कि तेजस्वी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ये ख़र्चे किए। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने ब्रिज कंट्रक्शन कॉर्पोरेशन से अपने घर में 50 लाख रुपए के फर्नीचर फिट करवाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपने आवास नवीकरण में भी तेजस्वी ने करोड़ों ख़र्च किए।

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने आँकड़ों सहित इन चीजों को गिनाते हुए कहा, “किस नियम के तहत तेजस्वी ने अपने घर में 44 AC (जिनमें से कुछ बाथरूम में भी थे), 35 क़ीमती लेदर सोफे, 464 फैंसी LED लाइट्स, 108 पंखे, क़ीमती बिलियर्ड्स टेबल, दीवालों पर महँगी लकड़ियों के पैनल और इम्पोर्टेड ग्रेनाइट फ्लोरिंग- यह सब लगवाए?” सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी द्वारा अपने घर में 7 सितारा होटल जैसी सुविधाएँ लगवाने के कारण ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को मंत्रियों द्वारा इस तरह के ख़र्चे को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना पड़ा, ताकि भविष्य में ऐसा न हो।

सुशील मोदी ने कहा कि अगर तेजस्वी ने अपने बंगले पर बेहिसाब ख़र्चे नहीं किए होते तो शायद सुप्रीम कोर्ट को उन पर बंगला खाली करने के लिए 50,000 का जुर्माना नहीं लगाना पड़ता। हालाँकि, बीसीडी के मुख्य सचिव चंचल कुमार ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि बीसीडी द्वारा जारी किए गए फंड्स को विभिन्न चीजों के लिए विभिन्न समय ख़र्च किया गया। उन्होंने दावा किया कि जारी किए गए बजट से ज्यादा ख़र्चे नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि अगर इन सारे रुपयों को एक साथ ख़र्च किया गया होता तो इसके लिए कैबिनेट या वित्त विभाग की अनुमति लेनी पड़ती। चंचल कुमार ने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई जाँच नहीं बैठाई गई है।

बता दें कि चंचल कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी मुख्य सचिव हैं। मुख्यमंत्री के विश्वस्त माने जाने वाले चंचल कुमार पिछले कई वर्षों से इसी पद पर बने हुए हैं। चंचल द्वारा तेजस्वी को क्लीन चिट देने के पीछे नीतीश कुमार और भाजपा के बीच कड़वाहट के रूप में भी देखा जा रहा है। तेजस्वी का देशरत्न मार्ग पर स्थित बंगला मुख्यमंत्री नीतीश के आधिकारिक निवास के बगल में ही स्थित था। ये बंगला तेजस्वी को उप-मुख्यमंत्री रहते जनवरी 2016 को आवंटित किया गया था। भाजप-जदयू की फिर से सरकार बनने के बाद 2017 में इस बंगले को सुशील मोदी को आवंटित किया गया।

तेजस्वी यादव इस बंगले को खाली करने के लिए तैयार नहीं थे और मामला अदालत तक पहुँचा था। अंततः, सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी पर जुर्माना लगाते हुए उन्हें इस बंगले को खाली करने का आदेश दिया था। उससे पहले पटना हाईकोर्ट ने भी उन्हें बंगला खाली करने का आदेश दिया था लेकिन तेजस्वी उस निर्णय के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -