Thursday, October 31, 2024
Homeराजनीति10-12 दिन से लापता हैं विदेश दौरे पर गए राहुल गाँधी, कोई नहीं कर...

10-12 दिन से लापता हैं विदेश दौरे पर गए राहुल गाँधी, कोई नहीं कर पा रहा संपर्क: NDTV का दावा – PK की नो एंट्री से सोनिया ने बेटी का कद कर दिया छोटा

भले ही राहुल गाँधी को ट्रेस नहीं किया जा सका है, लेकिन उनके गायब होने की खबरें भी उन्हें नफरत फैलाने और भ्रामक ट्वीट पोस्ट करने से नहीं रोक सकीं।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) द्वारा कॉन्ग्रेस (Congress) ज्वाइन करने से इनकार करने के बाद अब खबर सामने आई है कि विदेश के दौरे पर गए कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) अचानक लापता हो गए हैं। मंगलवार (26 अप्रैल, 2022) को इसका खुलासा करते हुए NDTV ने दावा किया कि वो बीते 10 दिनों से लापता है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है।

सोशल मीडिया पर एनडीटीवी की एँकर निधि राजदान की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसके 1:26 सेकंड के हिस्से में उन्होंने कहा, “ऐसे समय में भी राहुल गाँधी लापता हैं। वो पिछले 10-12 दिनों से विदेश में है और जो हमें पता चल रहा है कि किसी की उन तक पहुँच नहीं है।” इसके बाद निधि राजदान प्रशांत किशोर के कॉन्ग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर बात करती हैं। वो कहती हैं, “पीके की कॉन्ग्रेस में एंट्री को लेकर प्रियंका गाँधी काफी उत्साहित थीं। लेकिन आखिरी फैसला सोनिया गाँधी को लेना था। भले ही वो काफी उत्साहित थीं, लेकिन सोनिया गाँधी के फैसले से उनका कद छोटा हो गया है।”

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले राहुल गाँधी विदेश दौरे पर गए थे। सिर्फ वही नहीं, उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा भी विदेश के दौरे पर गई थीं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, “ प्रशांत किशोर के वादों को लागू करने के लिए प्रियंका गाँधी ने काफी जोर दिया था। वो पीके के लिए अपने भाई और माँ समेत कॉन्ग्रेसियों को मनाने की कोशिशें कर रही थीं। यही सबसे नया संकेत मिला था। सूत्रों ने दावा किया कि इन 24 घंटों में प्रियंका गाँधी ने सभी सीमाओं को तोड़ दिया।”

भले ही राहुल गाँधी को ट्रेस नहीं किया जा सका है, लेकिन उनके गायब होने की खबरें भी उन्हें नफरत फैलाने और भ्रामक ट्वीट पोस्ट करने से नहीं रोक सकीं। बुधवार (27 अप्रैल) राहुल गाँधी ने एक नया ट्वीट किया और दावा किया कि 7 वैश्विक ब्रांडों का भारत से जाना ‘हेट-इन-इंडिया’ कैम्पेन के बढ़ने का कारण है।

पीके के 600 स्लाइड प्रेजेंटेशन भी न आए काम

गौरतलब है कि इससे पहले कॉन्ग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच प्रशांत किशोर ने पार्टी को पुनर्जीवित करने और उसे बचाने के लिए शीर्ष नेतृत्व के समक्ष 600 स्लाइड प्रेजेंटेशन दिए थे। इसमें उन्होंने कॉन्ग्रेस डिजिटल वर्ल्ड में सक्रिय होने, समान विचारधारा वाले मीडिया हाउसों और फेसबुक, ट्विटर के इन्फ्लुएँसरों को शामिल करने का सुझाव दिया था। इसके साथ ही पीके ने सुझाव दिया था कि पार्टी को स्टैंडअप कॉमेडियनों को पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए हायर करना चाहिए।

हालाँकि, पीके का ये प्रेजेंटेशन किसी काम का नहीं रहा। कॉन्ग्रेस ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पीके ने एक ट्वीट में कहा, “मेरी विनम्र राय में मुझसे ज्यादा पार्टी को परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली संरचनात्मक समस्याओं को ठीक करने के लिए नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रूस के कोर्ट ने लगाया गूगल पर 36 जीरो वाले आँकड़े का जुर्माना, दुनिया की जीडीपी से भी बड़ी है ये धनराशि: न्यूज रोकने...

रूस की एक अदालत ने अमेरिकी कंपनी गूगल पर 2.5 अंडसिलियन रूबल या लगभग 25 डेसिलियन अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है।

‘धर्म की हो पुनर्स्थापना’ : पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन भावुक हुए पवन कल्याण, पड़ोसी मुल्क में रह रहे हिंदुओं को दी दीवाली की...

पाकिस्तानी बच्चे का गीत सुन पवन कल्याण ने पड़ोसी मुल्कों में रह रहे हिंदुओं को दीवाली की शुमकामना दी और उनकी सुरक्षा की कामना की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -