Sunday, May 5, 2024
Homeराजनीतितेजिंदर बग्गा को मेडिकल जाँच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई दिल्ली...

तेजिंदर बग्गा को मेडिकल जाँच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई दिल्ली पुलिस, जज के घर में हुई पेशी: जानिए आज का पूरा घटनाक्रम

इधर द्वारका कोर्ट पहुँचते ही पंजाब पुलिस के डीएसपी के एस संधू का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। हालाँकि, उनका कहना है कि बग्गा के मामले में उन्होंने नियमों के अनुसार कार्रवाई की है।

पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हरियाणा से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को छुड़ाकर दिल्ली पुलिस उन्हें वापस दिल्ली लाई है। उन्हें शुक्रवार (6 मई, 2022) की रात 9 बजे गुरुग्राम में जज के घर पर पेश किया गया। उससे पहले उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल मेडिकल जाँच के लिए ले जाया गया। इधर द्वारका कोर्ट पहुँचते ही पंजाब पुलिस के डीएसपी के एस संधू का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। हालाँकि, उनका कहना है कि बग्गा के मामले में उन्होंने नियमों के अनुसार कार्रवाई की है।

इधर पंजाब पुलिस के एडीजीपी शरद चौहान भी कुरुक्षेत्र के थानेसर थाने पहुँचे। यहीं पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को रोक कर रखा गया है। वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है।

क्या है आज का पूरा घटनाक्रम

गौरतलब है कि शुक्रवार की अल सुबह दिल्ली स्थित घर से पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद बग्गा कि पिता ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में बग्गा के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और इसका आरोप पंजाब पुलिस पर लगाया। इसके बाद हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से मदद माँगी औऱ हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस के काफिले को रोक दिया

इधर दिल्ली पुलिस की टीम बग्गा को पंजाब पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई औऱ उन्हें वापस दिल्ली लेकर आई।

बता दें कि पंजाब पुलिस पर ये आरोप है कि उसने अवैध तरीके से न सिर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके पिता के साथ मारपीट भी की। तेजिंदर बग्गा के पिता ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने बताया, “पहले मेरे घर में 2 पुलिसकर्मी घुसे। वो मुझ से सामान्य ढंग से बात कर रहे थे। उस समय घर पर तेजिंदर और उनके अलावा कोई नहीं था। उसी समय तेजिंदर कपड़े पहन कर बाहर आए। थोड़ी बातचीत के बाद कई पुलिसकर्मी मेरे घर में जबरन घुस गए। उनके इस काम की मैं वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी मुझे खींच कर कमरे की तरफ ले गया और मुझ से हाथापाई की।”

तेजिंदर बग्गा के पिता ने आगे बताया, “इसके बाद वो तेजिंदर को खींच कर बाहर ले गए और हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने बग्गा को उनकी पगड़ी तक नहीं पहनने दी, जबकि उसने इसे पहनने की गुजारिश की। पुलिसवाले बग्गा का फोन भी अपने साथ ले गए।”

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसे गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

रामलला का दर्शन करने पर कॉन्ग्रेस में महिला प्रवक्ता से बदतमीजी, ‘गेट आउट’ कह निकाला था: इस्तीफा देकर बोलीं राधिका खेड़ा – जिस पार्टी...

राधिका ने अब बताया है कि अयोध्या में दर्शन करने की वजह से कॉन्ग्रेस पार्टी में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -