Tuesday, September 17, 2024
Homeव्हाट दी फ*जिसको लिया गोद, उसके साथ ही बिस्तर में नग्न पकड़ी गई महिला नेता: पति...

जिसको लिया गोद, उसके साथ ही बिस्तर में नग्न पकड़ी गई महिला नेता: पति ने ही किया भंडाफोड़, Video वायरल होते ही पार्टी ने निकाला

महिला घंटों कमरा बंद करके भिक्षु के साथ बिताने लगी, पति के पूछने पर वह इसे प्रार्थना का नाम दे देती थी। इसके बाद उसके पति ने इस पूरे मामले का खुलासा करने की सोची। वह लगभग साढ़े पाँच घंटे गाड़ी चला कर घर पहुँचा और वीडियो बनाते हुए बेडरूम में घुसा

थाईलैंड में एक नेता के पति ने उसे एक बौद्ध भिक्षु के साथ बेड में रंगरलियाँ मनाते हुए पकड़ लिया। यह बौद्ध भिक्षु महिला का गोद लिया हुआ बेटा है। नेता के पति ने अपनी पत्नी के इस कारनामे की वीडियो भी बना ली। यह अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यह मामला पूरी दुनिया में चर्चा में है।

जानकारी के अनुसार, थाईलैंड की 45 वर्षीय नेता प्रापापोर्न चोइवाडकोह (Prapaporn Choeiwadkoh) को उनके पति ‘टी’ बेड रूम में एक 24 वर्षीय बौद्ध भिक्षु के साथ पकड़ा। इस बौद्ध भिक्षु को के वर्ष पहले ही दम्पत्ति ने गोद लिया था। महिला ने अपने पति से कहा था कि उसे बौद्ध भिक्षु की हालत पर तरस आता है, ऐसे में उसे गोद लिया जाए।

इसके बाद महिला घंटों कमरा बंद करके भिक्षु के साथ बिताने लगी, पति के पूछने पर वह इसे प्रार्थना का नाम दे देती थी। इसके बाद उसके पति ने इस पूरे मामले का खुलासा करने की सोची। वह लगभग साढ़े पाँच घंटे गाड़ी चला कर घर पहुँचा और वीडियो बनाते हुए बेडरूम में घुसा।

यहाँ नेता प्रापापोर्न बौद्ध भिक्षु के साथ एकदम नग्न सोई हुई थी। पति के पहुँचने पर यहाँ बवाल हो गया। उसने महिला पर चिल्लाना चालू कर दिया। महिला भी उठ कर भागने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बताया गया कि महिला का पति एक कारोबारी है और काफी अमीर है। वहीं महिला प्रापापोर्न को उसके समर्थक मैडम प्ले के नाम से जानते हैं। उसने 2023 में थाई डेमोक्रेट पार्टी की सदस्यता ली थी और सुखोताई राज्य में बड़े पद पर थी। उसके प्रशंसकों की लम्बी लिस्ट है।

उसके अपने गोद लिए हुए बेटे के साथ ही संबंध बनाने के इस मामले के सामने आने के बाद उसे पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा से धार्मिक रही है और मंदिर जाती है लेकिन बीते कुछ समय से वह बौद्ध भिक्षुओं के साथ ज्यादा समय गुजार रही थी।

महिला के पति ने बताया कि उसने महिला को कई महंगे गिफ्ट दिए है। पति ने आरोप लगाया है कि बौद्ध भिक्षु ने उनकी पत्नी को भ्रमित किया है। वहीं महिला ने बताया है कि बेड में नग्न होकर वह और भिक्षु केवल बातचीत कर रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

‘हिंदू विवाह को अनुबंध की तरह समाप्त नहीं किया जा सकता’: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पारिवारिक अदालत के फैसले को किया खारिज

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महिला द्वारा दायर अपील को स्वीकार करते हुए पारिवारिक अदालत के उस फैसले को खारिज कर दिया जिसमें महिला के पति की याचिका पर उनका विवाह भंग कर दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -