झारखंड के लोहरदगा जिले के रामपुर गाँव में एक शिव मंदिर के भीतर बीफ फेंकने की घटना प्रकाश में आई है। मंदिर के अंदर माँस का टुकड़ा देख हिंदू आक्रोशित हैं। पुलिस ने दो समुदायों से जुड़ा मामला समझ गाँव मे फोर्स की तैनाती कर दी है। हालाँकि इलाके में तनाव अब भी बताया जा रहा है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट कहती है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर के परिसर में बीफ को फेंका, जिसका पता स्थानीयों को शनिवार (9 जुलाई 2022) सुबह चला। माँस देखते ही स्थानीय भड़क गए। देखते ही देखते घटना की जानकारी पूरे गाँव में फैल गई और मंदिर के पास भीड़ बढ़ती गई।
BEEF thrown inside SHIVA TEMPLE in LOHARDAGA, JHARKHAND.
— Anshul (@anshul_aliganj) July 9, 2022
They have declared an OPEN w@r against HINDUS.
What the hell is going on in this country .
Leftovers of 1947 have created a Havoc pic.twitter.com/dFn7B2rgXD
घटना के बाद दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। लेकिन तभी किसी ने इस घटना के बारे सदर थाना में सूचना दे दी। पुलिस ने मौके से पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया और तनाव को शांत किया गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों के सहयोग से भी स्थानीयों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाँव के पंचायत जन प्रतिनिधि शम्भू सिंह ने आरोप लगाया है कि गाँव में असामाजिक तत्वों द्वारा अक्सर किसी न किसी प्रकार आपसी प्रेम और सौहार्द को खराब करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसे लेकर वह पुलिस को ज्ञापन भी देने वाले हैं। फिलहाल मंदिर की साफ सफाई करवाकर उसका शुद्धिकरण करवा दिया गया है।
कथिततौर पर, घटना की सूचना मिलने के बाद कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और फौरन गिरफ्तारी की माँग की है।
पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार ने बताया कि अभी मामले में जाँच की जा रही है। चारों ओर फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जल्द ही असामाजिक तत्वों को पकड़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे सलाखों के पीछे डाला जाएगा