Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजइरफान-इरशाद ने अंकित को घर बुलाया, बाद में गन्ने के खेत में मिली लाश:...

इरफान-इरशाद ने अंकित को घर बुलाया, बाद में गन्ने के खेत में मिली लाश: अमीना से अफेयर के चलते दलित युवक की हत्या का आरोप

"खेत में मिले शव की पहचान अंकित के तौर पर हुई है। उसके भाई संदीप ने बताया है कि अंकित को 26 अगस्त की शाम इरफान और इरशाद ने अपने घर बुलाया था। उसके बाद वह रात को घर नहीं लौटा।"

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 27 अगस्त 2022 को 18 साल के दलित युवक अंकित का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। आरोप है कि अमीना नाम की मुस्लिम युवती से अफेयर के चलते उसकी हत्या की गई है। अमीना की मौत भी संदेहास्पद परिस्थितियों में होने की बात सामने आई है।

अंकित का शव मिलने के बाद अमीना को कब्रिस्तान में दफनाने की बात सामने आई थी। उसके शव को भी बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना रुधौली थाना क्षेत्र में गाँव पड़रिया चेत सिंह की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि रुधौली चेत सिंह में युवक और युवती के शव मिले हैं। इस मामले में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बस्ती के ASP के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “खेत में मिले शव की पहचान अंकित के तौर पर हुई है। उसके भाई संदीप ने बताया है कि अंकित को 26 अगस्त की शाम इरफान और इरशाद ने अपने घर बुलाया था। उसके बाद वह रात को घर नहीं लौटा।” इरफान और इरशाद उस युवती अमीना के भाई हैं जिससे अंकित का प्रेम प्रसंग चलने की बात कही जा रही।

ASP के अनुसार अमीना की मौत भी रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है। उसे दफना दिया गया था। अंकित के परिजनों ने इरशाद, इरफान और अमीना के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। गाँव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित गाँव के ही मुजीबुल्‍लाह के यहाँ ट्रैक्‍टर चलाता था। इसी दौरान मुजीबुल्‍लाह की बेटी अमीना खातून और वह एक-दूसरे के करीब आ गए। कथित तौर पर 26 अगस्त को युवती के भाई ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद हत्या कर बहन के शव को गाँव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया और अंकित की लाश गन्‍ने के खेत में फेंक दी।

पुलिस को दी गई शिकायत में अंकित के पिता ने बताया है कि बेटे का शव मिलने के बाद वे मुजीबुल्लाह के घर पर गए। वहाँ उन्हें अमीना की मौत की जानकारी मिली। इसके बाद उच्‍च अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से युवती का शव निकलवाया और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इरशाद, उसके सगे भाई इरफान और चचेरे भाई इसरार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्‍य छिपाना) और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -