एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद से कंपनी लगातार चर्चा में है। ट्विटर डील पूरी होते ही पहले पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी हुई और अब खबर है कि कंपनी करीबन आधे से ज्यादा कर्मचारियों को चलता कर रही है। इस संबंध में कर्मचारियों को कथिततौर पर 4 नवंबर को एक ईमेल आया जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि अगर आप ऑफिस आ रहे हैं या फिर ऑफिस में हैं तो घर लौट जाएँ।
“By 9AM PST on Friday Nov. 4th, everyone will receive an individual email with the subject line: Your Role at Twitter.” pic.twitter.com/htPIOy86pe
— Benny Johnson (@bennyjohnson) November 4, 2022
पत्रकार बेनी जॉनसन ने ये ईमेल अपने ट्वीट में शेयर किया है। कुछ नेटीजन्स इसे वोक लोगों के लिए एक सबक कह रहे हैं, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच खबर ये भी है कि कई लाखों लोगों ने एलन मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद सोशल मीडिया साइट को छोड़ना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार करीब 877000 अकॉउंट डिएक्टिवेट किए जा चुके हैं और 497000 अकॉउंट को 27 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच सस्पेंड किया जा चुका है। यह गिनती सामान्य से दोगुनी है।
Twitter may have lost more than a million users since Elon Musk took over. Estimates from Bot Sentinel suggest that more than 875,000 users deactivated their accounts between October 27 and November 1, while half a million more were suspended.https://t.co/FMd6U5TwIP
— Austin Kocher, PhD (@ackocher) November 4, 2022
एलन मस्क के 6 महीने में बढ़े 246 लाख फॉलोवर्स
एलन मस्क के ट्विटर से जुड़ते ही जहाँ ट्विटर के यूजर्स में कटौती होने लगी है। वहीं खुद एलन के फॉलोवर्स धड़ाधड़ बढ़ रहे हैं। सोशल ब्लेड के मुताबिक, केवल एक दिन में 28 अक्टूबर को मस्क के 8 लाख फॉलोवर्स बढ़े थे। वहीं 29 अक्टूबर को 6 लाख, 30 अक्टूबर को 4 लाख और 31 अक्टूबर को 4 लाख फॉलोवर्स की बढ़ोतरी हुई। इस समय एलन मस्क के कुल 113.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। बताया जा रहा है कि मात्र एक महीने के अंदर 57 लाख फॉलोवर्स बढ़े हैं। वहीं ट्विटर डील की बात शुरू होने के बाद से 246 लाख फॉलोवर्स में इजाफा हुआ है। फॉलोवर्स के लिहाज से देखें तो उनसे आगे सिर्फ बराक ओबामा और जस्टिन बीबर ही थे। वहीं 100 मिलियन का आँकड़ा पार करने वालों में उनके पीछे कैटी पेरी और रिहाना हैं।
ब्लू टिक के पैसे, कर्मचारियों से 12 घंटे काम
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ट्विटर को लेकर खबरें आई थीं कि ट्विटर जल्द ही ब्लू टिक वाले यूजर्स से पैसे लेने वाला है। हर देश में ब्लूटिक का रेट अलग-अलग तय होगा। भारत में यूजर्स से ब्लूटिक के बदले 150-200 रुपए लिए जाने का अनुमान है। इसके अलावा ट्विटर कर्मचारियों की शिफ्ट को लेकर भी सीएनबीसी ने यह खबर फैलाई थी कि उनके एलन मस्क सातों दिन में 12 घंटे अपने कर्मचारियों की सेवा लेंगे और काम पूरा न होने पर कर्मचारियों को निकाल देंगे।