जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को अपना सरकारी बँगला खाली करने के लिए कहा गया है। इसके लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया है। उनके अलावा तीन अन्य पूर्व विधायकों को भी ये नोटिस भेजा गया है। PDP सुप्रीमो को जी सरकारी बँगले को खाली करने के लिए कहा गया है, वो दक्षिणी घाटी के अनंतनाग जिले में स्थित है। जिन नेताओं को नोटिस मिला है, वो यहाँ के हाउसिंग कालोनी खन्नाबल इलाके में रह रहे थे।
‘पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ की मुखिया को अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर के निर्देश पर जिले के कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा ये निष्कासन नोटिस जारी किया गया। उनके अलावा तीन पूर्व विधायकों अब्दुल रहीम राथर, अब्दुल माजिद बट और मोहम्मद अल्ताफ को भी ये नोटिस मिला है। इन नेताओं नेताओं को 4, 6 और 1 नंबर के सरकारी क्वार्टर 24 घंटों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 7 नंबर क्वार्टर पर फ़िलहाल महबूबा मुफ़्ती का कब्ज़ा है।
इससे पहले 21 सितंबर, 2022 को भी महबूबा मुफ़्ती को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। उन्हें ये भी विकल्प दिया गया था कि अगर उनकी इच्छा हो तो उनके लिए वैकल्पिक आवासीय व्यवस्था की जा सकती है। 2018 से उन्होंने गुपकार मार्ग पर स्थित व्यू नामक सरकारी बँगले पर कब्ज़ा कर रखा है। 26 अक्टूबर को मजबूबा मुफ़्ती को दोबारा नोटिस जारी किया गया। इसमें उन्हें 15 नवंबर तक का समय दिया गया था।
#BreakingNews : Mehbooba Mufti gets notice to vacate Khanabal's residence within 24 Hours.
— News18 Kashmir (@News18Kashmir) November 27, 2022
@jkpdp @MehboobaMufti @TejinderSsodhi #MehboobaMufti #PDP #JammuAndKashmir pic.twitter.com/lJj1RBBM6h
जम्मू कश्मीर का एस्टेट विभाग महबूबा मुफ़्ती को 15 अक्टूबर को भी सरकारी बँगला खाली करने का आदेश दे चुका है। पहले महबूबा मुफ़्ती ने इस पर कानूनी राय लेने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद वो कहने लगीं कि ये बँगला उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। उन्होंने इसे खाली कर देने की बात भी कही थी। अब इन चारों नेताओं को कहा गया है कि अगर वो तय समय में बँगला खाली नहीं करते हैं तो कानून के हिसाब से उन पर कार्रवाई की जा सकती है।