Monday, September 30, 2024
Homeदेश-समाजमुजफ्फरपुर में मूर्ति परिक्रमा के दौरान बवाल, सीतामढ़ी में माइक विवाद पर बोलीं बीजेपी...

मुजफ्फरपुर में मूर्ति परिक्रमा के दौरान बवाल, सीतामढ़ी में माइक विवाद पर बोलीं बीजेपी MLA- हिंदुओं पर हो रही एकतरफा कार्रवाई

"पूजा के बाद हिन्दू मूर्ति को एक टेम्पो में रख गाँव में परिक्रमा कर रहे थे। जब परिक्रमा गाँव के ही मोहम्मद शमशाद के घर के आगे से गुजरी तो उसके परिवार के लोगों ने इसे निजी रास्ता बताते हुए किसी और रास्ते से जानने को कहा। परिक्रमा में शामिल कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया।"

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में होली से पहले 2 पक्षों में विवाद की खबर है। बताया जा है कि मूर्ति परिक्रमा का रास्ता रोके जाने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इस दौरान ईंट और लाठी-डंडे भी चले। भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुँच हालात पर काबू पाया। वहीं सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में भाजपा विधायक ने बिहार पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल हिन्दुओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 मार्च 2023 की रात मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में दो पक्ष भिड़ गए। गाँव गन्नीपुर बेझा में अष्टयाम के बाद हिंदुओं द्वारा निकाली गई मूर्ति परिक्रमा के दौरान यह घटना हुई। घटनास्थल वार्ड नंबर 14 के पंचायत सदस्य राजेश कुमार ने ऑपइंडिया को बताया कि हिन्दू पूजा के बाद मूर्ति को एक टेम्पो में रख कर गाँव में परिक्रमा कर रहे थे। जब परिक्रमा गाँव के ही मोहम्मद शमशाद के घर के आगे से गुजरी तो उसके परिवार के लोगों ने इसे निजी रास्ता बताते हुए किसी और रास्ते से जानने को कहा। परिक्रमा में शामिल कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान विजय महतो को चोटें आई।

ऑपइंडिया से बात करते हुए गन्नीपुर बेझा गाँव के मुखिया प्रतिनिधि दुलारे ने बताया कि 40 साल का शमशाद चिकन शॉप चलाता है। विवाद के समय वह घर से बाहर था। लेकिन बात बढ़ने पर घर के लोगों ने उसे भी बुला लिया। उन्होंने बताया कि जिस रास्ते में परिक्रमा को रोका गया वो पगडंडी है और उधर सिर्फ 2 ही घर हैं। शमशाद की हरकत को अप्रत्याशित बताते हुए दुलारे ने कहा कि अब माहौल शांत है।

मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि हिन्दू पक्ष द्वारा शमशाद और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी गई है। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस से इस मामले में 10 मार्च के बाद कार्रवाई की माँग की है, क्योंकि इस विवाद के निपटारे के लिए उस दिन पंचायत बुलाई गई है। वहीं सकरा थाना प्रभारी ने ऑपइंडिया को बताया कि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालात सामान्य बताते हुए उन्होंने कहा कि झगड़ा 2 लड़कों के बीच विवाद से शुरू हुआ था।

सीतामढ़ी में हिंदुओं पर ही कार्रवाई का दावा

वहीं सीतामढ़ी के परिहार से भाजपा की विधायक गायत्री देवी ने दावा किया है कि बिहार पुलिस पर हिन्दुओं पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। विधायक के मुताबिक परिहार थानाक्षेत्र के गाँव धरहरवा में हुई साम्पद्रायिक घटना में पुलिस के डर से कई हिन्दू फरार हैं। उनका आरोप है कि गिरफ्तार किए गए 49 लोगों में सभी हिन्दू ही हैं। गायत्री देवी ने धरहरवा की घटना में हिंदुओं को आरोपित नहीं, बल्कि पीड़ित बताते हुए नीतीश सरकार की एकपक्षीय कार्रवाई की निंदा की है।

विधायक के दौरे के दौरान मौजूद रहे स्थानीय निवासियों ने भी गायत्री देवी के आरोपों से सहमति जताई। उन्होंने खुद को पीड़ित बताते हुए बिहार पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि शुक्रवार (3 मार्च, 2023) को धरहरवा गाँव में हो रहे यज्ञ में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करवाने के विवाद में पत्थरबाजी हो गई थी। इस पथराव में पुलिसकर्मियों सहित कुछ ग्रामीण घायल हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो बिहार इस बार था सूखा, वहाँ नेपाल के सैलाब से जल प्रलय का खतरा: कोसी ने 56 तो गंडक ने 21 साल बाद...

बिहार में सामान्य से कम बारिश होने के बावजूद कई जिलों में बाढ़ आ गई है। नदियों का जलस्तर उफान मार रहा है, जिससे कई इलाके डूब गए हैं।

‘गोली का जवाब गोली से, गोले का जवाब गोले से’: पाकिस्तान में सरकार को मुख्यमंत्री ही दे रहे धमकी, जानिए खैबर-पख्तूनख्वा में क्यों उठी...

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने "गोली का जवाब गोली से" बयान देकर पाकिस्तान में एक नए आंदोलन की शुरुआत की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -