Monday, October 7, 2024
Homeदेश-समाजजो बिहार इस बार था सूखा, वहाँ नेपाल के सैलाब से जल प्रलय का...

जो बिहार इस बार था सूखा, वहाँ नेपाल के सैलाब से जल प्रलय का खतरा: कोसी ने 56 तो गंडक ने 21 साल बाद देखा इतना पानी, रेलवे ट्रैक से लेकर एयरपोर्ट तक डूबे

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने 45 जूनियर इंजीनियर, 25 सहायक इंजीनियर, 17 कार्यपालक अभियंता और 3 अधीक्षण अभियंता को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया है। ये अधिकारी तटबंधों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं। तटबंधों की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में इन पर विशेष नजर है।

बिहार में इस बार सामान्य से कम बारिश होने के बावजूद वहाँ के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इसके कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। रेलवे लाइन और बस डिपो से लेकर एयरपोर्ट तक में पानी भर गया है। कोसी, गंडक और गंगा नदी उफान पर है। इधर कोसी में 56 साल बाद और गंडक में 21 साल बाद इतना पानी देखने को मिल रहा है। नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार डूब रहा है।

हालात को देखते हुए सरकार और NDRF की टीमें अलर्ट हो गई हैं। बिहार सरकार ने बताया कि नेपाल में भारी वर्षा के कारण रविवार (29 सितंबर 2024) की सुबह 5 बजे कोसी बैराज वीरपुर (नेपाल) से 6,61,295 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह साल 1968 के बाद सबसे अधिक पानी छोड़ गया है। राज्य के सीमांचल क्षेत्र के लगभग 13 जिले जलमग्न होने के कगार पर पहुँच चुके हैं। बाढ़ पर नजर बनाए रखने के लिए पटना में वॉर रूम स्थापित किया गया है।

सोशल मीडिया पर बिहार में आई बाढ़ के कई खौफनाक वीडियो देखने को देखने को मिल रहे हैं। गाँवों में पानी भरा हुआ है। घर-मकान भरभरा कर गिर रहे हैं। लोगों को अब 2008 जैसी बाढ़ की आशंका सताने लगी है। उस समय कुशहा बाँध टूट गया था। दो-तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे बाँध टूट गया था। इस बार नेपाल में लगातार बारिश के बाद कोसी बराज से 6.5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है।

इस समय बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सीतामढ़ी, सुपौल और पश्चिमी चंपारण के इलाके में देखने को मिल रहा है। अररिया में भी बारिश और बाढ़ के कारण पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया है। जोगबनी स्टेशन की पटरियाँ पानी में डूब गई हैं। जो जिले प्रभावित हुए हैं उनमें इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, भागलपुर शामिल हैं।

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने 45 जूनियर इंजीनियर, 25 सहायक इंजीनियर, 17 कार्यपालक अभियंता और 3 अधीक्षण अभियंता को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया है। ये अधिकारी तटबंधों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं। तटबंधों की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में इन पर विशेष नजर है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -