Monday, October 7, 2024
Homeराजनीतिमोदी पाताल से खोज लाएगा…भारत घर में घुसकर मारेगा: जम्मू में गरजे प्रधानमंत्री, आतंकियों...

मोदी पाताल से खोज लाएगा…भारत घर में घुसकर मारेगा: जम्मू में गरजे प्रधानमंत्री, आतंकियों को याद दिलाया- आज की ही रात हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक की

प्रधानमंत्री ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोग कॉन्ग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो... नौकरियों में भेदभाव हो। जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंक, अलगाव और खून-खराबा नहीं चाहते हैं। यहाँ के लोग अमन-शांति और अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान की प्रचार के लिए शनिवार (28 सितंबर) को जम्मू में रैली की। प्रधानमंत्री ने कहा कि एमए स्टेडियम में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2016 में आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। उस दिन दुनिया को बता दिया गया था कि ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “वो दौर याद कीजिए, जब सीमा पार से आए दिन गोले बरसते रहते थे। उधर से गोलियाँ चलती थीं और इधर से कॉन्ग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे। जब भाजपा सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों (पाकिस्तान) के होश ठिकाने आ गए। अब आतंक के आकाओं को पता है अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल से भी उन्हें खोज निकालेगा।”

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कॉन्ग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों पर सवाल उठाया। जम्मू में आयोजित इस महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस वही पार्टी है, जिसने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कॉन्ग्रेस आज भी पाकिस्तान की भाषा बोलती है।

पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस के साथ-साथ फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और महबूबा मुफ्ती की PDP पर भी सवाल उठाते हुए इन्हें संविधान का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। पीएम मोदी ने कहा, “आज कॉन्ग्रेस पूरी तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिए यहाँ आते हैं तो कॉन्ग्रेस को अच्छा लगता है। वो उन्हें अपना वोट बैंक मानती है।”

PM ने कहा, “कॉन्ग्रेस उन घुसपैठियों का स्वागत करती दिखती है, जबकि अपने ही लोगों के दर्द का मजाक उड़ाती है। कॉन्ग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की आत्मा का गला घोंटा है। कई-कई पीढ़ियों से रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। भाजपा ने लोगों को वोट का अधिकार दिया।”

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलावों से कॉन्ग्रेस, NC और PDP वाले भड़के हुए हैं। इन्हें आपका विकास पसंद नहीं है। ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो फिर वो पुराना सिस्टम लाएँगे। पीएम ने कहा कि ये लोग फिर से भेदभाव वाला निजाम लाएँगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार जम्मू रहा है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने जम्मू के साथ हमेशा अन्याय किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग कॉन्ग्रेस, NC और PDP के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो… नौकरियों में भेदभाव हो। जम्मू-कश्मीर के लोग अब आतंक, अलगाव और खून-खराबा नहीं चाहते हैं। यहाँ के लोग अमन-शांति और अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -