गुजरात के राजकोट में एक पति-पत्नी ने काला जादू के चक्कर में अपना ही सिर काट कर आग में डाल दिया। उन्होंने गर्दन काटने के लिए हथियार भी खुद से ही बनाया था। उन्होंने एक हवन कुंड बना रखा था, जिसमें अपना-अपना सिर काट कर डाल दिया। विन्चिया क्षेत्र में 38 वर्षीय किसान और उसकी पत्नी ने रविवार (16 अप्रैल, 2023) को इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शुरुआती जाँच में इसे काला जादू के रूप में देखा है।
मृतकों की पहचान हेमू मकवाना और हंसा मकवाना के रूप में हुई है। उनके ही बच्चों ने अपने माता-पिता का धड़ खेत में देखा। उनके बेटे की उम्र जहाँ 13 वर्ष है, वहीं बेटा 12 साल का है। दोनों बच्चे अपने मामा के यहाँ बगल के गाँव में गए थे लेकिन सुबह यहाँ आकर जो देखा उससे वो डर गए। राजकोट के सिविल हॉस्पिटल में दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। दोनों ने अपना-अपना सिर कलम करने के लिए गिलोटिन (गड़ाँसे वाला यंत्र) भी खुद ही बनाया था।
उन्होंने गिलोटिन के ब्लेड से कुछ इस तरह से अपने गर्दन काटे कि उनके सिर गिर कर हवा कुंड में ही गिरें। उन्होंने इस घटना से एक दिन पहले अपने बच्चों को मामा के यहाँ भेज दिया था। इस आत्महत्या का कारण क्या है, ये अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज किए। मोबाइल फोन के साथ एक नोट मिला, जिसमें किसान ने लिखा है कि उसके भाइयों या सालों ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया है।
The husband-wife duo executed the plan in such a manner that their heads rolled into the fire altar after getting severed, he said, adding that a suicide note was found at the spot#Crime #Gujarat #Rajkot https://t.co/koDqiJ3mCb
— News18.com (@news18dotcom) April 17, 2023
हंसा की कजन जयंती जतापारा का कहना है कि मृतकों का कोई पारिवारिक झगड़ा नहीं था और न ही वो किसी वित्तीय समस्या से जूझ रहे थे। पुलिस किसी भी एंगल को नकार नहीं रही है। दोनों ने ब्लेड के नीचे सिर रख कर निचे से रस्सी में आग लगा दी थी। दोनों लेटे हुए थे। जैसे ही रस्सी जली, ब्लेड उनके गर्दन पर गिरा और उनके सिर हवन कुंड में। सुसाइड नोट में उन्होंने भाइयों से अपने बच्चों का ख्याल रखने को कहा है। साथ ही स्वेछा से आत्महत्या की बात लिखी है।