Wednesday, May 8, 2024
Homeदेश-समाजमुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती थीं 2 हिन्दू बहनें, माँ ने मना किया...

मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती थीं 2 हिन्दू बहनें, माँ ने मना किया तो कुएँ में कूद कर ली आत्महत्या

थुवरनकुरिची थाने की पुलिस ने कुएँ से दोनों बहनों के शव निकाले। इस दौरान पता चला कि आत्‍महत्‍या से पहले लडकियों ने अपनी माँ को एक ऑडियो मैसेज भेजा था। वहीं, एक लड़की ने अपने हाथ में अपना नाम लिखा तो दूसरी युवती ने अपने छोटे भाई का मोबाइल नंबर लिखा था।

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली (Tiruchirapalli) में अलग समुदाय के लड़के के साथ शादी की अनुमति नहीं देने पर दो सगी बहनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों बहनें मुस्लिम समुदाय के दो लड़कों से शादी करना चाहती थीं। दोनों लड़के भी आपस में सगे भाई हैं। हालाँकि, माता-पिता को अलग धर्म में बेटियों की शादी मंजूर नहीं थी।

तिरुचिरापल्ली पुलिस के अनुसार, 21 साल की विद्या और 23 साल की गायत्री का शव वलनाडु गाँव के एक कुएँ में मिला। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वह मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है।

विद्या और गायत्री के पिता पिचाई और माँ अखिलंदेश्वरी दिहाड़ी मजदूर हैं। दोनों बहनें कोयंबटूर के पास कांगेयम के एक कपड़ा मिल में काम करती थीं। वहीं पर दो मुस्लिम भाई वहीं काम करते थे। कुछ साल पहले दोनों बहनों की उन दोनों लड़कों से दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गईं।

दोनों बहनें अपने प्रेमियों से घंटों तक फोन पर बातें करती थीं। माँ ने देखा कि उनकी बेटियाँ फोन पर लंबे समय तक बातें करती हैं। इसके बाद दोनों बहनों की माँ ने उनसे इस बारे में पूछा। पूछताछ में दोनों बहनों ने बताया कि उनकी मील में ही काम करने वाले दो भाइयों से वे प्यार करती हैं।

जब दोनों बहनों ने बताया कि दोनों लड़के दूसरे धर्म के हैं तो माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं हुए। माता-पिता ने दोनों बहनों को इस संबंध में उन्हें खूब समझाया, लेकिन वे नहीं मानीं। कुछ देर बाद दोनों बहनें घर से निकल गईं और काफी देर तक नहीं लौटीं।

इसके बाद गाँव वालों ने कुएँ के पास ही दो मोबाइल फोन देखा। जब वे कुएँ में झाँक कर देखा तो दो लड़कियों की लाश तैर रही थी। इसके बाद गाँव वालों ने परिजनों और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गई।

थुवरनकुरिची थाने की पुलिस ने कुएँ से दोनों बहनों के शव निकाले। इस दौरान पता चला कि आत्‍महत्‍या से पहले लडकियों ने अपनी माँ को एक ऑडियो मैसेज भेजा था। वहीं, एक लड़की ने अपने हाथ में अपना नाम लिखा तो दूसरी युवती ने अपने छोटे भाई का मोबाइल नंबर लिखा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि दोनों बहनें धार्मिक सीमाओं के पार जाकर प्यार और रिश्तों को लेकर दुविधा में थीं। दोनों बहनें रविवार (4 जून 2023) को अपने पैतृक गाँव में एक मंदिर उत्सव में भाग लेने के लिए घर आई थीं। मंगलवार (6 जून 2023) को यह घटना हो गई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

61.45% मतदान के साथ ख़त्म हुआ लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण: असम में सबसे अधिक वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 10 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में थे। इसमें गुजरात की गाँधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम प्रमुख है।

18 आतंकी हमले, कश्मीरी पंडितों का खून, सिख शिक्षिका की हत्या… जानिए कौन था कुलगाम में मार गिराया गया ₹10 लाख का इनामी आतंकी...

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक एनकाउंटर में आंतकी कमांडर बासित डार समेत दो आतंकियों को मार गिराया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -