Sunday, September 29, 2024
Homeदेश-समाजकेदारनाथ मंदिर के सामने लड़की ने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, भड़का मंदिर प्रशासन, पुलिस...

केदारनाथ मंदिर के सामने लड़की ने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, भड़का मंदिर प्रशासन, पुलिस को पत्र लिखकर रील बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की

जिस लड़की ने अपने प्रपोज किया है, वह भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर यानी बाइक पर बैठकर पूरी यात्रा को कैमरे में कैद करने वाली विशाखा नाम की लड़की बताई जा रही है। जिस लड़के को महिला ने प्रपोज किया, वह उसका बॉयफ्रेंड है और हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।

रील बनाने का खुमार आजकल कुछ ऐसा चढ़ा है कि इसके दीवाने ना स्थान देख रहे हैं और ना ही उसकी पवित्रता। दो दिन पहले उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर के सामने शादी के लिए प्रपोज करने का रील बनाने की घटना के बाद मंदिर प्रशासन सख्त हो गया है। उसने पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की माँग की है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मंदिर परिसर में वीडियो बनाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। समिति का कहना है कि वीडियो/रील बनाने वाले लोगों की वजह से देश-विदेश के भक्तों की भावनाएँ आहत होती हैं।

मंदिर प्रशासन समिति द्वारा लिखा गया पत्र (साभार: टाइम्स नाऊ हिंदी)

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को भेजे पत्र में कहा है, “कुछ यूट्यूबर्स, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर लोगों की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ वीडियो, यूट्यूब शॉट्स और इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं, जिससे मंदिर में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं की भावनाएँ आहत हो रही हैं।”

कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम से एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मंदिर के सामने प्रपोज करती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने इसकी जमकर आलोचना की। लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और केदारनाथ धाम में मोबाइल ले जाने पर बैन लगाने की माँग की।

वीडियो में दिखा एक कपल केदारनाथ मंदिर की ओर मुँह करके हाथ जोड़े खड़ा है। पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारा करती है। इसके बाद कैमरे वाला शख्स आगे बढ़कर चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी दे देता है। फिर लड़की अपने घुटनों पर बैठकर लड़के को प्रपोज कर देती है। लड़की उसे अंगूठी पहनाती है और फिर दोनों गले लगते हैं।

इस वीडियो पर नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भावनाएँ आहत करने वाला बताया तो कुछ लोगों ने इसे भक्ति का अपना तरीका बताया। वहीं, मंदिर से बाहर मंदिर समिति द्वारा हस्तक्षेप को गलत बताया।

जिस लड़की ने अपने प्रपोज किया है, वह भारत की पहली फीमेल मोटो ब्लॉगर यानी बाइक पर बैठकर पूरी यात्रा को कैमरे में कैद करने वाली विशाखा नाम की लड़की बताई जा रही है। जिस लड़के को महिला ने प्रपोज किया, वह उसका बॉयफ्रेंड है और हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।

विशाखा को शिवजी की भक्त बताया जा रहा है। विशाखा की माँ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विशाखा की सफलता के पीछे उनकी तीन साल की कड़ी मेहनत है। उनको मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। वे मुंबई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गई थीं, जो उनकी सबसे बड़ी मोटो ब्लॉगिंग थीं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -