Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाज'मेरे अब्बू कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं': उदयपुर के कॉलेज में महिला प्रोफेसर को...

‘मेरे अब्बू कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं’: उदयपुर के कॉलेज में महिला प्रोफेसर को धमका रहा था MBA का छात्र मोहम्मद कैफ, क्लास में थूक कर निकला

एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात की और उनसे मोहम्मद कैफ को तुरंत निष्कासित करने की माँग की है। मामले की जाँच के लिए प्रोफेसर एसवीएस भानावत, प्रोफेसर हनुमान प्रसाद, डॉक्टर राजश्री चौधरी और डॉक्टर गरिमा मिश्रा की सदस्यता में एक कमेटी बनाई गई है। यह कमिटी सात दिन में रिपोर्ट देगी।

राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के MBA कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहम्मद कैफ नाम का एक छात्र महिला प्रोफेसर को धमकी दे रहा है। प्रोफेसर को धमकाते हुए उसने कहा कि उसके अब्बू कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं और वो चाहे तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते हैं। इसके बाद वह प्रोफेसर को धमकाते हुए क्लास में थूक कर चला गया।

दरअसल, मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के FMM कॉलेज में MBA फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर की क्लास चल रही थी। महिला प्रोफेसर सोनू नागौरी क्लास में पढ़ा रही थीं। इसी दौरान मोहम्मद कैफ नाम का छात्र करीब 40 मिनट लेट से क्लास में घुस आया। उसने क्लास में घुसने के लिए प्रोफेसर से अनुमति भी नहीं ली। देर से आने पर महिला प्रोफेसर ने मोहम्मद कैफ को टोका तो वह भड़क गया।

वह प्रोफेसर के पास जाकर उनसे बहस करने लगा। बहस के दौरान उसने महिला प्रोफेसर को धमकी भी दी। उसने कहा, “मेरे पिता चाहें तो ऐसे चार कॉलेज और बना सकते हैं। मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं। पैसों या किसी चीज की कोई कमी नहीं है। यहाँ पढ़कर मैं 20-25 हजार की नौकरी करूँगा क्या?” प्रोफेसर ने बदतमीजी करने से मना किया तो वह क्लास में थूक कर चला गया।

क्लास में बैठे एक छात्र ने इसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रोफेसर सोनू नागौरी ने घटना की शिकायत कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर मीरा माथुर से की। इसके बाद मीरा ने मोहम्मद कैफ को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस का कहना है कि जाँच कमिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के कुलपति से मुलाकात की और उनसे मोहम्मद कैफ को तुरंत निष्कासित करने की माँग की है। मामले की जाँच के लिए प्रोफेसर एसवीएस भानावत, प्रोफेसर हनुमान प्रसाद, डॉक्टर राजश्री चौधरी और डॉक्टर गरिमा मिश्रा की सदस्यता में एक कमेटी बनाई गई है। यह कमिटी सात दिन में रिपोर्ट देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -