Saturday, October 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन10 साल छोटे मोहसिन मीर से 8 साल पहले निकाह, अब तलाक ले रही...

10 साल छोटे मोहसिन मीर से 8 साल पहले निकाह, अब तलाक ले रही हैं उर्मिला मातोंडकर: रिपोर्टस में दावा- लम्बे समय से अलग रह रहे मियाँ-बीवी

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 2016 में निकाह किया था। उर्मिला मातोंडकर, मोहसिन मीर से 10 वर्ष बड़ी हैं। उर्मिला की उम्र 50 वर्ष है और मोहसिन 40 वर्ष के हैं। अब 8 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और नेता उर्मिला मातोंडकर कथित तौर पर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं। उन्होंने इसके लिए कोर्ट में आवेदन भी दे दिया है। अभी तलाक का कारण स्पष्ट नहीं है। दोनों की शादी को 8 वर्ष हो चुके हैं। इस तलाक का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई की जिस अदालत में उर्मिला मातोंडकर ने तलाक के लिए आवेदन दिया है वहाँ के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। यह भी बताया गया है कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन मीर के बीच हो रहे तलाक को लेकर आपसी सहमति नहीं है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन मीर के बीच तलाक की शर्तों पर भी सहमति नहीं बनी है। उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन मीर की तरफ से इस संबंध में अभी आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गई है। तलाक का कारण दोनों के रिश्ते में खटास आना माना जा रहा है।

इंडिया टुडे को उर्मिला मातोंडकर की टीम ने बताया है कि वह तलाक लेकर बॉलीवुड में वापस आना चाहती हैं। टीम ने यह बताया कि वह फिल्मों में दोबारा से काम करना चाहती हैं। उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन मीर कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं, यह भी टीम ने बताया है।

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने 2016 में निकाह किया था। उर्मिला मातोंडकर, मोहसिन मीर से 10 वर्ष बड़ी हैं। उर्मिला की उम्र 50 वर्ष है और मोहसिन 40 वर्ष के हैं। दोनों की पृष्ठभूमि भी काफी अलग है। बताया गया कि 2014 में ही यह दोनों एक दूसरे से मिले थे और 2016 में निकाह करने का निर्णय किया था।

उर्मिला मातोंडकर का करियर बॉलीवुड में रहा है, जबकि मोहसिन अख्तर मीर कश्मीरी व्यापारी और मॉडल हैं। मोहसिन अख्तर मीर ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। हालाँकि, वह एक्टर के तौर पर ज्यादा सफल नहीं हो पाए। वर्तमान में वह बड़े डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर फैशन डिजाइनिंग में हैं।

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की 2016 में शादी को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। तब दोनों के मजहब अलग-अलग लेने को लेकर चर्चा हुई थी। 8 साल चले इस विवाह के रिश्ते में अब खटास होने की बातें सामने आ रही हैं। शादी के इन्हीं सालों के बीच उर्मिला मातोंडकर 2019 में उर्मिला ने मुंबई से चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गई थीं।

उर्मिला मातोंडकर के तलाक की खबर के बाद लोगों ने बॉलीवुड में बढ़ते तलाक के मामलों पर चिंता जताई है।

वहीं एक और व्यक्ति ने लिखा कि उर्मिला मातोंडकर का भी तलाक हो रहा है ऐसे में देखना है कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी कितने दिन चलती है। उन्होंने मुस्लिमों की तरफ इशारा करते हुए विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठाए।

उर्मिला मातोंडकर के तलाक के आवेदन की बात तो सामने आ गई है लेकिन मोहसिन मीर की तरफ ऐसा कोई कदम उठाया गया है या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

US में घुस जो करते हैं रेप-मर्डर, उन अप्रवासियों को दूँगा सजा-ए-मौत: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का वादा, कहा- 5 नवंबर को...

अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले आप्रवासी लोगों के लिए राष्ट्रपति के उम्मीदवार डनोला्ड ट्रंप ने मृत्युदंड की माँग की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -