Sunday, December 22, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकफैक्ट चेक: राजनैतिक लाभ के लिए कॉन्ग्रेस कर रही है अभिनंदन की पत्नी...

फैक्ट चेक: राजनैतिक लाभ के लिए कॉन्ग्रेस कर रही है अभिनंदन की पत्नी के नाम पर घटिया हरकत

कॉन्ग्रेस समर्थक फेसबुक पेज, वॉट्सऐप और ट्विटर पर यह विडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला खुद को आर्मी अफसर की पत्नी बताते हुए राजनेताओं से जवानों के त्याग पर राजनीति न करने की अपील कर रही है।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही विपक्ष, खासकर कॉन्ग्रेस दोगला रुख अपना कर चल रही है। कॉन्ग्रेस एक ओर मीडिया के सामने लगातार राजनीति न करने जैसी बातें कर रही है, वहीं दूसरी ओर अपने मुखपत्रों और सोशल मीडिया एकाउंट्स के माध्यम से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कॉन्ग्रेस लगातार अपनी ‘व्हाट्सएप्प यूनिवर्सिटी’ से लेकर सोशल मीडिया एकाउंट्स तक की मदद ले रही है।

कल पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन को भारत को सौंपने की घोषणा के बाद कॉन्ग्रेस के ‘मुखपत्र’ ट्विटर एकाउंट ‘युवा देश’ (@yuvadesh) ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला भाजपा से सैनिकों के बलिदान पर राजनीति न करने का सन्देश दे रही है। इस ‘युवा देश’ ट्विटर एकाउंट ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रही महिला विंग कमांडर अभिनन्दन की पत्नी हैं।

कॉन्ग्रेस के तमाम बड़े पदाधिकारियों और सांसदों द्वारा फॉलो किए जा रहे इस ट्विटर एकाउंट का ये वीडियो एकदम फ़र्ज़ी और फेक है। ऐसे भी कुछ अतिउत्साहित मीडिया गिरोह हैं, जिन्होंने अभिनन्दन की वतन वापसी से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके परिवार को लेकर बहुत सी जानकारी पहले ही शेयर कर दी थी।

इस ट्विटर एकाउंट को कॉन्ग्रेस पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी से लेकर कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर फॉलो करते हैं। प्रियंका चतुर्वेदी जिस तरह से रोजाना फ़र्ज़ी खबर और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पाई जाती हैं, इसकी वजह शायद यही है कि उनकी सूचनाओं के स्रोत और ‘कच्चे माल’ की निर्भरता इस तरह के फेक न्यूज़ एकाउंट्स हैं।


यह ट्विटर एकाउंट राहुल गाँधी के परिवार की ख़बरों को प्रचार-प्रसार और भाजपा के खिलाफ अफवाह फ़ैलाने का कार्य करता है 

जानें, क्या है वीडियो की सच्चाई

कॉन्ग्रेस समर्थक फेसबुक पेज, वॉट्सऐप और ट्विटर पर यह विडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला खुद को आर्मी अफसर की पत्नी बताते हुए राजनेताओं से जवानों के त्याग पर राजनीति न करने की अपील कर रही है। हालाँकि, इस महिला को विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी बताया जा रहा है।

फेसबुक यूजर Dinesh Singta ने बृहस्पतिवार को यह विडियो पोस्ट किया और साथ में कैप्शन लिखा, “विंग कमांडर अभिनंदन जी की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति।” इस विडियो को ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर भी शेयर किया जा रहा है।

कॉन्ग्रेस द्वारा वायरल किए जा रहे इस विडियो में महिला कह रही है, “हैलो, मैं एक आर्मी ऑफिसर की पत्नी हूँ और सभी सशस्त्र बलों के परिवारों की ओर से अपने भारत के लोगों और खासतौर पर राजनेताओं से अपील करूँगी कि हमारे जवानों के बलिदान पर राजनीति न करें। एक सैनिक होने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है। जरा सोचिए कि इस समय अभिनंदन का परिवार किस पीड़ा, किस परेशानी से गुजर रहा होगा। इसलिए जब तक भारत-पाक सीमा पर तनाव कम न हो जाए, कृपया अपनी रैलियां बंद कर दें और हमारे जवानों की मेहनत का श्रेय लेने की हिम्मत भी न करें। मैं फिर दोहरा रही हूँ कि हिम्मत भी न करें। कृपया अपनी टिकट गिनना और राजनीति करना बंद करें। आपके पास राजनीति करने के लिए बहुत समय पड़ा है, लेकिन इस वक्त नहीं। हमारे जवानों के बलिदान की कीमत पर नहीं। यह मेरा सभी राजनेताओं से निवेदन है, खासतौर पर बीजेपी नेताओं से।”

विडियो में दिखने वाली महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी नहीं हैं

‘तेलुगू समयम’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनंदन की पत्नी खुद भी भारतीय वायुसेना में पायलट रह चुकी हैं। इस रिपोर्ट में अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह की तस्वीर भी दी गई है। इस तस्वीर में अभिनंदन की पत्नी और विडियो में दिखने वाली महिला एकदम अलग हैं। इसके अलावा, विडियो में महिला ने भी सिर्फ यही दावा किया है कि वह आर्मी ऑफिसर की पत्नी हैं और कहीं भी यह जिक्र नहीं किया है कि वो विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी हैं। विडियो में वह अभिनंदन के परिवार पर बीत रहे दुख को समझने की भी अपील कर रही हैं।

बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस विडियो को कॉन्ग्रेस का प्रॉपगेंडा करार दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

आशीष नौटियाल
आशीष नौटियाल
पहाड़ी By Birth, PUN-डित By choice

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -