Sunday, April 28, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो पुलिस वालों ने दुकानदार को पीटा': जानें...

‘बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस तो पुलिस वालों ने दुकानदार को पीटा’: जानें वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें दावा है कि बाराबंकी में बिरयानी में लेग पीस नहीं मिली तो पुलिस वालों ने जमकर काटा बवाल, दुकानदार को पीटा...इस वायरल दावे का सच क्या है ये ऑपइंडिया पड़ताल में सामने आया।

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मामला बाराबंकी का है और बिरयानी में लेग पीस न मिलने पर पुलिस ने दुकानदार के साथ मारपीट की है। ऑपइंडिया ने वायरल दावे का फैक्ट चेक किया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो को बाराबंकी के पटेल तिराहे का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा था कि पुलिस ने दुकानदार को पीटा है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा था कि पुलिसकर्मी दुकान में बिरयानी खाकर पैसे नहीं देते। इसलिए दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हुई है।

इसको लेकर मोहम्मद इमरान नामक यूजर ने दावा किया था, “बाराबंकी में बिरयानी में लेग पीस नहीं मिली तो पुलिस वालों ने जमकर काटा बवाल, दुकानदार को पीटा। नगर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे पर मौजूद बिरयानी की दुकान का मामला।”

झूठ फैलाने के लिए कुख्यात मोहम्मद खबीर ने ट्वीट करते हुए दावा किया था, “उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बिरयानी में लेग पीस ना मिलने पर यूपी पुलिस के जवानों ने जमकर बवाल काटा। पटेल तिराहे पर स्थित बिरयानी दुकानदार के साथ मारपीट भी की गई है।”

मीडिया संस्थान टाइम्स नाउ ने ट्वीट कर लिखा, “बाराबंकी में बिरयानी को लेकर मचा बवाल। पुलिस वालों को बिरयानी में लेगपीस नहीं मिलने पर हुई दुकानदार से मारपीट।”

यूपी तक ने भी इसी तरह का दावा करते हुए ट्वीट किया, “बाराबंकी में बिरयानी के लेग पीस के लिए हुई जमकर मारपीट। दरअसल जिले के कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिसवालों और बिरयानी वाले के बीच मारपीट हो रही है। आसपास के लोगों का आरोप है पुलिसवाले बिना पैसे के रोज बिरयानी खाते हैं।”

क्या है वायरल दावे का सच…

वायरल दावे की पड़ताल करते हुए ऑपइंडिया को बाराबंकी पुलिस के बयान की एक प्रति प्राप्त हुई। इस बयान के अनुसार, घटना बाराबंकी के पटेल तिराहे की है। यहाँ यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। चूँकि दुकानों के सामने वाहन खड़े होने से आने-जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिसकर्मी लोगों को रास्ते में वाहन खड़ा करने से रोकते हैं। बिरयानी दुकान के मालिक व उसके साथी इसको लेकर पहले भी आपत्ति जता चुके हैं।

इसी को लेकर बुधवार (12 अप्रैल 2023) को बिरयानी की दुकान के मालिक व उसके अन्य साथियों ने पुलिसकर्मी पर मुफ्त में बिरयानी खाने का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। इसके बाद, पुलिसकर्मी ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरू की। जाँच में सामने आया कि पीड़ित पुलिसकर्मी शाकाहारी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को चिन्हित करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान, दिलशाद, सहजाद, मुर्तजा और बिलाल के रूप में हुई। इस प्रकार ऑपइंडिया के फैक्ट-चेक में वायरल दावा पूरी तरह से झूठा पाया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe