Tuesday, September 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन3 इडियट्स के लाइब्रेरियन दुबे का निधन, गिरने से हुई मौत; बोलीं पत्नी सुजैन-...

3 इडियट्स के लाइब्रेरियन दुबे का निधन, गिरने से हुई मौत; बोलीं पत्नी सुजैन- जीवनसाथी के जाने से मेरा दिल टूट गया

अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। 'कर्म और 'दिल दीवाना' जैसी फिल्मों में अखिल और सुजैन ने साथ काम किया था। सुजैन अखिल मिश्रा की दूसरी पत्नी हैं। उन्होंने साल 2009 में अखिल से शादी की थी। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं। साल 1983 में शादी के बाद साल 1997 में तलाक हो गया था।

आमिर खान स्टारर फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। वह 58 वर्ष के थे। उनकी मौत की वजह एक्सीडेंट बताया जा रहा है। अखिल के निधन पर उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट ने कहा कि जीवनसाथी के जाने से वह टूट गई हैं।

अखिल मिश्रा के निधन को लेकर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वे हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिल्डिंग से गिर गए थे। वहीं, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि किचन में पैर फिसलने से वह गिर गए। इससे उनका निधन हुआ है। 

हादसे के समय उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रहीं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने घर लौट आईं। पति के निधन की खबर सुजैन के लिए बहुत बड़ा झटका है। सुजैन ने कहा, “मेरा जीवनसाथी चला गया है। इससे मेरी दिल टूट गया है।” अखिल के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी मौत के कारण की पुष्टि हो जाएगी।

अखिल मिश्रा को छोटे और बड़े पर्दे में काम करने का लंबा अनुभव था। उन्होंने ‘भँवर’, ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘भारत एक खोज’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा, फिल्मों में उन्होंने ‘डॉन अब्बा’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसीं’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। अखिल मिश्रा ने ‘3 इडियट्स’ में लाइब्रेरियन दुबे का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी थी।

बता दें कि अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। ‘कर्म और ‘दिल दीवाना’ जैसी फिल्मों में अखिल और सुजैन ने साथ काम किया था। सुजैन अखिल मिश्रा की दूसरी पत्नी हैं। उन्होंने साल 2009 में अखिल से शादी की थी। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं। साल 1983 में शादी के बाद साल 1997 में तलाक हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -