Monday, September 9, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिहनुमान जयन्ती नहीं, हनुमान जन्मोत्सव कहिए: क्या सच में 'जयन्ती' कहना गलत है, क्या...

हनुमान जयन्ती नहीं, हनुमान जन्मोत्सव कहिए: क्या सच में ‘जयन्ती’ कहना गलत है, क्या ‘मृत व्यक्ति की होती है जयन्ती’ वाले तर्क का कोई आधार है

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हम जन्माष्टमी कहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि शास्त्रों में इस तिथि को जयन्ती ही कहा जाता है। इसका अर्थ साफ है कि जयन्ती शब्द का लेना देना मरते व्यक्ति से नहीं है। हम लोग हनुमान जी के जन्मतिथि को जन्मोत्सव के साथ जयन्ती भी कह सकते हैं।

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हर वर्ष मनाई जाने वाली ‘हनुमान जयन्ती’ का हिंदू धर्म में खासा महत्व है। प्रभु श्रीराम के परम भक्त बनकर इस दिन भगवान शिव ने ‘हनुमान जी’ के रूप में अपना ग्याहरवाँ अवतार लिया था। हिंदू इस पावन जयन्ती को धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन मंदिरों से लेकर हिंदुओं के घर में हनुमान जी की विशेष पूजा होती है और बाहर बड़ी-बड़ी शोभा यात्राएँ निकलती हैं। सोशल मीडिया आ जाने के बाद से इस दिन का जो उत्साह बढ़ा है वो देखते ही बनता है। लेकिन इस उत्साह के अलावा इस दिन जो सोशल मीडिया पर बहस चलती है वो यह कि हमें हनुमान जी की जन्मतिथि को ‘जयन्ती’ कहना चाहिए या फिर ‘जन्मोत्सव’?

हनुमान जयन्ती या जन्मोत्सव… क्या सही?

आपने भी कुछ संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे होंगे जिनमें अनुरोध किया जाता है कि हनुमान जी के अवतरण दिवस को ‘जयन्ती’ न कहकर ‘जन्मोत्सव’ कहा जाए…। ऐसा कहने के पीछे उनका तर्क यह होता है कि जयन्ती ‘मृत लोगों के जन्मदिन’ के लिए प्रयोग में लाई जाती है जबकि हनुमान जी तो चिरंजीवी हैं जो आज भी धरती पर मौजूद हैं और कलयुग के अंत तक रहेंगे।

इन संदेशों और इनके पीछे दिए तर्क पढ़कर कोई भी सोच में पड़ जाए कि क्या वाकई आज तक हमने जयन्ती शब्द का गलत प्रयोग किया और हमें जन्मोत्सव कहना चाहिए था…!

जयन्ती शब्द का अर्थ

आज चलिए इसी विषय पर थोड़ी जानकारी जुटाटे हैं। शुरुआत ‘जयन्ती’ शब्द का अर्थ जानने से करेंगे। आज के समय में सबसे सरल तरीका होता है इंटरनेट पर सर्च करना। जब हमने इस शब्द का अर्थ गूगल पर खोजा तो सबसे ऊपर ही इसका एक अर्थ ‘विजयिनी’ पाया और दूसरा अर्थ ‘किसी पुण्य आत्मा की जन्मतिथि वाला दिन’ पाया। इसके अलावा पताका, दुर्गा जी का नाम आदि-आदि आया। बहुत खोजने पर भी हमें कहीं इस शब्द का अर्थ ‘मृत लोगों से संबंधित’ नहीं मिला।

शास्त्रों में जयन्ती शब्द का अर्थ

इसके बाद हमने थोड़ी और खोजबीन की तो हमें लोकगाथा नाम के यूट्यूब चैनल पर दिलचस्प जानकारी मिली। ये वीडियो 11 माह पहले 2022 में चैनल पर अपलोड हुई थी। वीडियो में ‘जयन्ती’ शब्द के संस्कृत में अर्थ बताए गए। इसके बाद यहाँ शास्त्रों का हवाला देकर ‘जयन्ती’ शब्द की व्याख्या की गई है। 

बताया गया कि स्कंद पुराण में लिखा है,

“जयं पुण्य च कुरुते जयन्तीमिति तां विदु:।” अर्थात जो जय और पुण्य प्रदान करे उसे ‘जयन्ती’ कहते हैं।

इसके बाद वीडियो में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उदाहरण दिया गया।

अमूमन हम लोग इस पवित्र तिथि को जन्माष्टमी के नाम से जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि शास्त्रों में इस तिथि को ‘जयन्ती’ ही कहा जाता है।

स्कंद पुराण के एक श्लोक में कहा गया है-

जयन्त्याम उपवासश्यच महापातकनाशन:।
सर्वै कार्यो महाभक्त्या पूजनीयश्य केशव:।।

इसका अर्थ होता है श्रीकृष्ण जयन्ती का व्रत महापातक का विनाश कर देता है। अत: भक्तिपूर्वक यह व्रत करते हुए भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करें।

विष्णु पुराण में भी कहा गया है- रोहिणी नक्षत्र संयुक्त जन्माष्टमी जयन्ती कहलाती है।

इसके अलावा भगवदगीता में भगवान ने अपने जन्म को दिव्य बताया है। उन्होंने चौथे अध्याय के 9वें श्लोक में कहा है- जन्म कर्म च मे दिव्यमेवं यो वेत्ति तत्वत:। अर्थात “अर्जुन मेरा जन्म और कर्म दोनों ही दिव्य हैं।”

अब सोचने वाली बात यह है कि भगवान श्रीकृष्ण की तरह क्या हनुमान जी का जन्म दिव्य नहीं है जबकि वह तो खुद शिवजी के ग्याहरवें अवतार हैं जो प्रभु राम की सहायता करने के लिए पृथ्वी पर जन्मे और आज भी धरती के संरक्षक हैं। 

न हनुमान जयन्ती में समस्या है न हनुमान जन्मोत्सव में

तो अब स्पष्ट है कि ‘जयन्ती’ का अर्थ मरणशील व्यक्ति से नहीं जुड़ा है, इसलिए हनुमान जन्मतिथि को ‘जयन्ती’ कहने में कोई समस्या नहीं हैं। जो लोग इस दिन को हनुमान जी का जन्मोत्सव कहते हैं वो भी गलत नहीं है, क्योंकि हनुमान जी के अवतरण दिवस को उत्सव के तौर पर मनाने को ही जन्मोत्सव कहा गया है और शहर-शहर में निकलती शोभा यात्राएँ, घर-घर में लहराती हनुमान जी की पताका इस बात का सबूत है कि हिंदुओं के लिए यह मात्र तारीख नहीं बल्कि उत्सव है। इसलिए जन्मोत्सव कहना भी उचित है, मगर साथ में यह तर्क देना कि जयन्ती का अर्थ केवल मृत व्यक्ति से है…वो गलत है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद कर दी हत्या, पर बंगाल पुलिस सबूत दबाने में लगी रही: पीड़ित परिजनों का दावा,...

पिता ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "कृपया मेरे साथ तब तक रहें जब तक कोई सॉल्यूशन न निकले। आपकी आवाजें हमें मजबूत करती हैं। आप घटना के बाद बिखर गए थे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -