Thursday, February 27, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनक्रिसमस पार्टी में इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे को किया किस, पिता आमिर...

क्रिसमस पार्टी में इरा खान ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे को किया किस, पिता आमिर खान भी थे मौजूद

आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान और उसके ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ क्रिसमस मनाया। इसकी पिक्चर्स को इरा खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिनमें से एक पिक्चर में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को किस करती हुई दिखाई दीं।

क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड की तमाम फिल्मी हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में ‘क्रिसमस’ मनाया। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान और उसके ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ क्रिसमस मनाया। इसकी पिक्चर्स को इरा खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिनमें से एक पिक्चर में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे को किस करती हुई दिखाई दीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इरा ने क्रिसमस सेलीब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि इरा उनके अब्बू आमिर खान, नूपुर शिखरे और एक दोस्त साथ में थे। इन सभी ने एक टेलीस्कोप के साथ पोज दिया। खास बात यह थी कि इरा के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर और आमिर खान ने एक ही तरह की ड्रेस पहन रखा था। उन्होंने लाल नीले रंग की चेक वाली शर्ट और पाजामा पहन रखा था। इन तस्वीरों के साथ इरा ने तस्वीर को कैप्शन दिया था, “मेरी क्रिसमस”।

साभार: इंस्टाग्राम

इससे पहले, इरा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर के साथ और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो उसे किस करती दिख रही थी। बताया जा रहा है कि वो इमेज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्लिक की गई थी। तस्वीर में इरा और नुपुर को लाल और हरे रंग के स्वेटशर्ट और डेनिम में ट्विनिंग करते हुए देखा गया था। वे दोनों पीछे रोशनी में जगमाते एक पेड़ के पास पोज दिया था। वो पेड़ क्रिसमस ट्री था। इसी दौरान उन्होंने उन्हें किस भी किया था। इंस्टाग्राम पर इस इमेज के साथ इरा ने लिखा था आपके साथ वादे करना सम्मान की बात है।

नुपुर शिखरे को किस करती इरा खान (साभार: पिंकविला)

उल्लेखनीय है कि इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की बात करें तो पेशे से वो एक जिम ट्रेनर हैं और शिखरे ने ही इरा को भी ट्रेनिंग दी है। कहा तो ये भी जा रहा है कि शिखरे आमिर खान के भी ट्रेनर थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

टोल अच्छी सड़क के लिए लिया जाता है, खराब के लिए वसूलना सही नहीं: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने NH-44 का हाल देख 80% कम...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने कहा है कि सड़कों की हालत खराब होने के बावजूद टोल टैक्स वसूलना अनुचित है।

‘गरीब दलितों की बेटी को देवदासी बना ब्राह्मण यूज करता था’: हीरो-हिरोइन के प्रेम विवाह के जिस Video पर हो रहा प्रोपेगेंडा, जानिए उसका...

वॉयसओवर में ये भी दावा है कि कई संगठनों की कोशिश से ये प्रथा बंद हुई, लेकिन कर्नाटक के कुछ इलाकों में आज भी चल रही है।
- विज्ञापन -