Friday, July 18, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'नशेड़ी और व्यभिचारी अब भगवान राम की भूमिका करेगा, कैसा कलियुग है': रामायण पर...

‘नशेड़ी और व्यभिचारी अब भगवान राम की भूमिका करेगा, कैसा कलियुग है’: रामायण पर रणबीर-आलिया की फिल्म, भड़कीं कंगना

दक्षिण के स्टार यश को लेकर कंगना ने लिखा, "वहीं, एक साउथ इंडियन सुपरस्टार जो सेल्फमेड पर्सन है, जो पूरी से फैमिली मैन है और परंपराओं को मानता है, वाल्मीकि जी के वर्णन के अनुसार वह भगवान राम की तरह दिखता है... उसे रावण का रोल ऑफर किया गया है...यह कैसा कलयुग है? ड्रग्स लेने वाले किसी भी अजीब व्यक्ति को भगवान राम की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। जय श्रीराम।"

भगवान श्रीराम और माता सीता की कथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के बाद रामायण पर एक और फिल्म बनने की खबर आ रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) माता सीता और केजीएफ स्टार यश (Yash) रावण की भूमिका में होंगे। इस खबर पर बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता कंगना रनौत (Kangna Ranaut) भड़क गई हैं।

हालाँकि, इस फिल्म को लेकर अभी किसी तरह आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और नही किसी अभिनेता के बारे में किसी चरित्र को लेकर कुछ कहा गया है। हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट में रणबीर कपूर के राम बनने की खबर आने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा है, “मैंने सुना है कि बॉलीवुड में रामायण पर एक और मूवी बनने वाली है, जिसमें एक दुबला-पतला सफेद चूहा (कथित अभिनेता) जिसे धूप और विवेक की जरूरत है, क्योंकि वह इंडस्ट्री में लगभग सबके खिलाफ गंदा पीआर करने के लिए कुख्यात है… नशेड़ी और औरतखोरी के लिए कुख्यात है, ट्राइलॉजी में (जो किसी ने देखी नहीं या उसके और पार्ट्स बनाना नहीं चाहता) खुद को भगवान शिव साबित करना चाहता है, वह अब भगवान राम बनना चाहता है…।”

कंगना ने आगे लिखा, “वहीं, एक साउथ इंडियन सुपरस्टार जो सेल्फमेड पर्सन है, जो पूरी से फैमिली मैन है और परंपराओं को मानता है, वाल्मीकि जी के वर्णन के अनुसार वह भगवान राम की तरह दिखता है… उसे रावण का रोल ऑफर किया गया है…यह कैसा कलयुग है? ड्रग्स लेने वाले किसी भी अजीब व्यक्ति को भगवान राम की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। जय श्रीराम।”

इसके बाद कंगना ने एक दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने डेंजर अलर्ट का स्टिकर लगाया। इसमें उन्होंने लिखा है, “अगर तुमने मुझे एक बार मारा तो मैं तुम्हें तब तक मारूँगी, जब तक की तुम्हारी मौत नहीं हो जाती!!! मुझसे पंगा मत लो, दूर रहो !!!!”

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता पिछले 8 महीने से रावण की भूमिका के लिए यश से बात कर रहे हैं। हालाँकि, रावण के रोल के लिए यश की तरफ से अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है। फिल्म के निर्देशक मधु मंटेना होंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की आधिकारिक घोषणा इस साल दिवाली पर हो सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

20,000 करोड़ की DRDO परियोजना को मिली हरी झंडी, एयर इंडिया के 6 एयरबस A321 विमान बनेंगे नेत्रा MK-2: स्वदेशी रडार से लैस AWACS...

20,000 करोड़ की DRDO योजना से 6 एयरबस A321 विमानों को नेत्रा MK-2 हवाई चेतावनी प्रणाली में बदला जाएगा, जो 2026 तक IAF को मिलेंगे।

ED ने गुरुग्राम की विवादित लैंड डील में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट: 43 संपत्तियाँ हो चुकी हैं कुर्क

शिखोपुर लैंड डील में ईडी ने प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 पर चार्जशीट दाखिल की, 37.64 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।
- विज्ञापन -