Saturday, April 26, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनपहली बार कब किया सेक्स, कितनों के साथ किया सेक्स… पॉडकास्ट में बेटे से...

पहली बार कब किया सेक्स, कितनों के साथ किया सेक्स… पॉडकास्ट में बेटे से माँ का सवाल, बोले नेटिजन्स- कितने घटिया लोग हैं बॉलीवुड वाले

मलाइका अरोड़ा ने इस शो में अपने बेटे से पूछा- "क्या तुम वर्जिन हो? अरहान ये सुन हैरान रह गया, उसने जवाब देने की बजाय मिर्जी खाना चुना।" इसके बाद मलाइका अरोड़ा यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने आगे अरहान से ये भी पूछा कि उन्होंने कितनी बार सेक्स किया है। इसे सुन अरहान फिर हैरान हो गए।

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा हाल में अपने बेटे अरहान खान के पॉडकॉस्ट में नजर आईं। डंब बिरयानी नाम के यूट्यूब चैनल के एपिसोड 2 में अरहान खान अपनी माँ मलाइका अरोड़ा खान से सेक्स, रिलेशशिप, फ्रेंडशिप, पुरानी लाइफ जैसे मुद्दे पर बात करते हुए नजर आए। इस दौरान कुछ ऐसे सवाल मलाइका ने अपने बेटे से पूछ लिए, जिन्हें सुन अरहान ही शर्म से लाल हो गए।

मलाइका अरोड़ा ने इस शो में अपने बेटे से पूछा- “तुमने अपनी वर्जिनिटी कब लूज की?” अरहान ये सुन हैरान रह गए, उन्होंने जवाब देने की बजाय मिर्ची खाना चुना। इसके बाद मलाइका अरोड़ा यहीं पर नहीं रुकीं। उन्होंने आगे अरहान से ये भी पूछा कि उन्होंने कितनी बार सेक्स किया है। इसे सुन अरहान फिर हैरान हो गए।

अरहान ने सवाल सुन अपनी माँ से कहा- “आप जानते हो आप मुझसे क्या पूछ रहे हो।” मलाइका अरोड़ा कहती हैं- “मुझे ईमानदारी से जवाब दो…” (बीच में अरहान उन्हें टोंकते हैं) लेकिन मलाइका लगातार पूछती रहती हैं- “मुझे सिर्फ नंबर बताओ।” अरहान अपनी माँ की जिद्द देखखर कहते हैं कि मिर्ची का सालान खाना चुनेंगे।

इन दोनों के बातचीत की क्लिपें यूट्यूब-इंस्टाग्राम पर हर जगह मौजूद हैं। इसे देखने के बाद लोग इन सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर कहती है- “एक माँ होने के नाते अपने बेटे से पूछना कि उसने वर्जिनिटी कब खोई सबसे घटिया सवाल है।”

एक यूजर कहता है- “क्या गंद समाज है बॉलीवुड का? कुछ तो लिहाज होना चाहिए कि माँ-बेटा कैसे बात करें। आधुनिकता के नाम पर ये सब चल रहा है। हम बच्चों को दोष नहीं देंगे। इनकी परवरिश ही ऐसे माता-पिता कर रहे हैं। कुछ शर्म करो।”

लोग इस बातचीत को सुनने के बाद बॉलीवुड में स्टारकिड्स को दिए जा रहे संस्कारों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। यूजर लिख रहे हैं कि पश्चिमी देशों जैसा होने की होड़ में अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि अरहान के इस पॉडकॉस्ट में मलाइका अरोड़ा से पहले सोहेल खान और अरबाज खान आए थे। उन्होंने सलमान से अपने रिश्तों पर कहा था- “हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। जब हम जवान थे, तब यकीनन हम साथ रहते थे, फिर हमने काम करना शुरू किया और घर से बाहर निकले। सलमान खान ने शादी नहीं की, लेकिन हमने की और फिर तलाक भी हुआ।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जेल में ‘लेडी डॉन’ जिकरा, फिर भी खौफ में कुणाल का परिवार: पहले भी हो चुकी है 6 हिंदुओं की हत्या, सीलमपुर से पलायन...

कुणाल के पिता राजवीर सिंह ने ऑपइंडिया से कहा कि उनके बेटे को सुनियोजित तरीके से मारा गया। इसके पीछे इलाके की कुख्यात 'लेडी डॉन' जिकरा और उसका गैंग है।

‘मेरा एक भाई मुजाहिद (जिहाद करने वाला) और एक भाई जेल में’: बोली पहलगाम हमले के मुख्य आरोपित आदिल की बहन, 2 आतंकियों के...

आतंकवादी आदिल गुरी और आसिफ शेख के घरों को सुरक्षा बालों ने उड़ाया। आतंकी की बहन बोली कि उसका भाई मुजाहीदीन है।
- विज्ञापन -