मॉडल उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और पोस्ट के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फैशन मैगजीन डर्टी के लिए फोटोशूट कराया। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात की। उर्फी ने बताया कि अपने पिता के अत्याचारों के कारण उसने 2 बार खुदकुशी करने की सोची। उर्फी ने अपने पिता पर गालियाँ देने और पिटाई करने का इल्ज़ाम लगाया।
डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट और इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान उर्फी ने कहा कि उनके पिता उनकी बहनों व उनकी माँ के साथ मारपीट किया करते थे। गाली-गलौज तो रोज की बात हो गई थी। उर्फी ने कहा कि हर दिन यदि आपको र*^#! जैसे शब्द सुनने पड़ें तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। उर्फी ने कहा, “मैंने दो बार खुदकुशी की कोशिश की।”
उर्फी जावेद के मुताबिक उनकी परवरिश लखनऊ में हुई थी। उनके माता-पिता के पाँच बच्चों में उर्फी दूसरी संतान थीं। पिता सख्त थे और हर बात पर पाबंदियाँ लगाते थे। बकौल उर्फी बहुत कम घर से निकलना होता था लेकिन वो टीवी बहुत देखती थीं और फैशन में उनकी दिलचस्पी हमेशा से थी। उर्फी ने कहा, “मुझे फैशन की ज्यादा जानकारी तो नहीं थी लेकिन मुझे पता होता था कि क्या पहनना है। मैं दूसरों से अलग और सबसे अच्छी दिखना चाहती थी। जैसे जब मैं किसी पार्टी में जाती हूँ तो सब मेरी तरफ देखते हैं।
उर्फी ने इंटरव्यू में आगे यह भी बताया कि बड़े होने तक वो पैसों के लिए परेशान रहती थीं। उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन एक अमीर लड़की बनने का ख्वाब पल रहा था। बता दें कि उर्फी जावेद ने डर्टी मैगजीन के लिए छह अलग-अलग डिजाइनरों जिसमें अनामिका खन्ना और राहुल मिश्रा जैसे लोग शामिल हैं, द्वारा डिजाइन किए गए लुक में फोटोशूट कराया। अपने अजीबोगरीब पहनावे के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं।