Friday, July 4, 2025
Homeविविध विषयअन्य10 दिन में संगीत जगत को दूसरा झटका: लता मंगेशकर के बाद अब मशहूर...

10 दिन में संगीत जगत को दूसरा झटका: लता मंगेशकर के बाद अब मशहूर गायक बप्पी लहरी का हुआ निधन, 70 के दशक में बॉलीवुड को दिया था रॉक म्यूजिक

69 वर्षीय बप्पी लहरी का असली नाम आलोकेश लाहिड़ी था। लोग उन्हें उनकी आवाज के अलावा उनके आभूषणों के कारण ज्यादा पहचानते थे। वह हमेशा गोल्ड ज्वेलरी से लदे होते थे। कहते हैं कि बप्पी लहरी इसे अपना लक मानते थे इसलिए हमेशा गोल्ड पहननकर रखते थे।

बॉलीवुड को 70 के दशक में रॉक म्यूजिक देने वाले मशहूर सिंगर व म्यूजिशियन बप्पी लहरी अब हमारे बीच नहीं हैं। मुंबई के अस्पताल में उनका कल रात 11 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से काफी बीमार थे। उनका इलाज क्रिटी अस्पताल में चल रहा था।

69 वर्षीय बप्पी लहरी का असली नाम आलोकेश लाहिड़ी था। लोग उन्हें उनकी आवाज के अलावा उनके आभूषणों के कारण ज्यादा पहचानते थे। वह हमेशा गोल्ड ज्वेलरी से लदे होते थे। कहते हैं कि बप्पी लहरी इसे अपना लक मानते थे इसलिए हमेशा गोल्ड पहननकर रखते थे।

बप्पी लहरी ने अपने करियर में काफी सारे हिट गाने दिए। उन्होंने रिएलिटी शो में भी भाग लिया था। 27 नवम्बर 1952 कोलकत्ता में पैदा हुए बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज की वजह से पूरे फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी। 

बॉलीवुड में आने की बात करें तो उन्होंने 70 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। वह हर फिल्म में गाने के लिए निर्माणताओं की पहली पसंद थे। आज भी गुनगुनाया जाने वाला ‘यार बिना चैन कहाँ रे’, ‘तम्मा तम्मा’ ‘बंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘आईएम डिस्को डांसर’, ‘जूबी-जूबी’ उन्हीं की आवाज में गाए गए गाने हैं।

बता दें पिछले दो साल में बॉलीवुड को कई झटके लगे हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत वो नाम हैं जिन्होंने पिछले सालों में अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं संगीत जगत में अभी 6 फरवरी को देश ने देश की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को खोया था और अब 16 फरवरी को बप्पी लहरी का निधन हो गया।

लहरी के निधन की खबरें आने के बाद अब कई कलाकार और आम यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन गानों को याद किया जा रहा है जिन्हें अपनी आवाज देकर लहरी ने एक नई पहचान दी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो एनसीआरबी 2024 की रिपोर्ट आई तक नहीं, उसका हवाला देकर मीडिया ने किया UP को बदनाम: रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को बताया अपराध...

एनसीआरबी 2022 की रिपोर्ट को गलत तरीके से कई मीडिया संस्थान ने पेश किया और 2024 की रिपोर्ट बता कर यूपी को क्राइम में नंबर वन बताया। फैक्ट चेक में ये दावा गलत साबित हुआ।

ब्रे$ट बड़े हो गए, न्यूड फोटो भेज… इंदौर का कोच मोहसिन खान हिंदू बच्चियों से करता था भद्दी बात: जाल में फँसी लड़कियाँ कहती...

इंदौर शूटिंग कोच मोहसिन खान मामले में पीड़िता ने बताया है कि वे मुस्लिम लड़कियों को बहन मानता और हिंदू लड़कियों को 'यूज़ एंड थ्रो' कहता था।
- विज्ञापन -