Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजउधर संसद में राहुल गाँधी का भाषण, इधर अडानी के शेयरों ने लगाई 102%...

उधर संसद में राहुल गाँधी का भाषण, इधर अडानी के शेयरों ने लगाई 102% की छलांग! एक दिन में ₹42000 करोड़ का फायदा, फूट रहा हिंडनबर्ग वाला गुब्बारा?

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 7.24 प्रतिशत बढ़कर 593.35 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जिसका बाजार मूल्य 1.28 लाख करोड़ रुपए है।

अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने धमाकेदार वापसी की है। गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप के शेयर इस सप्ताह के उच्च स्तर पर हैं। हालाँकि, इसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि संसद में राहुल गाँधी के नकारात्मक भाषण के बाद अडानी के शेयर्स बढ़ने शुरू हो गए हैं। बता दें कि संसद में भाषण देते हुए कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने न सिर्फ अडानी पर तरह-तरह के आरोप लगाए, बल्कि झूठ भी बोला।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार (8 फरवरी, 2023) को 102 फीसदी बढ़ गए हैं। बीएसई पर, अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 13.07 प्रतिशत बढ़कर 2038 रुपए पर पहुँच गया है और इसका बाजार मूल्य बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 7.24 प्रतिशत बढ़कर 593.35 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जिसका बाजार मूल्य 1.28 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी बढ़कर 1314.25 रुपए, अडानी पावर 4.99 फीसदी बढ़कर 182 रुपए और अडानी विल्मर 4.99 फीसदी बढ़कर 419.35 रुपए हो गया। ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड पर पहुँच गए हैं। इनके अलावा एनडीटीवी के शेयर 3.94 प्रतिशत बढ़कर 225.50 रुपए, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 1.15 प्रतिशत बढ़कर 388.10 रुपए और एसीसी के शेयर 0.43 प्रतिशत बढ़कर 2004 रुपए हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर शुक्रवार (3 फरवरी 2023) को 35 फीसदी तक गिर गए थे। इस शेयर ने अपने लोअर सर्किट 1017.10 को छुआ था। लेकिन सोमवार (6 फरवरी 2023) से अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी तेजी देखी जा रही है। यह तीसरे दिन भी जारी है। इसने पैसा लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350.16 अंक बढ़ा यानी यह 0.58 प्रतिशत बढ़कर 60,636.20 अंक पर पहुँच गया है।

बता दें कि हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर कई आरोप लगाए थे। इनमें मनी लॉन्ड्रिंग, अनऑथोराइज्ड ट्रेडिंग, वित्तीय गड़बड़ी, भारी-भरकम लोन सहित कई गंभीर आरोप थे, जो किसी कंपनी के लिए घातक बताए गए थे। बाद में अडानी समूह ने अमेरिकी रिसर्च कंपनी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया था। कंपनी ने 413 पन्नों के जवाब में हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठ करार दिया था। कंपनी ने कहा था कि ये आरोप भारत और यहाँ की कंपनियों तथा देश के विकास पर सुनियोजित हमला है।

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी को 3891 रुपए पर बंद हुए थे। लेकिन गुरुवार (2 फरवरी, 2023) को इन शेयरों की कीमत 1707 रुपए रह गई। इसी तरह, अडानी पावर के शेयर 24 जनवरी को 274 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे। लेकिन लगातार 6 शार्ट सर्किट के बाद शेयर की कीमत गुरुवार को घटकर 202 रुपए पहुँच गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -