Saturday, March 8, 2025
Homeविविध विषयअन्य'एक दिन इसे अपने लोग मारेंगे': PM मोदी के लिए जावेद मियांदाद ने फिर...

‘एक दिन इसे अपने लोग मारेंगे’: PM मोदी के लिए जावेद मियांदाद ने फिर उगला ‘जहर’, कहा- भाड़ में जाए भारत

"अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता। यहाँ तक कि विश्व कप खेलने भी मैं भारत नहीं जाता। हम हमेशा उनके साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन भारत हमारे यहाँ आकर खेलने के लिए कभी भी तैयार नहीं रहता।"

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने एक बार फिर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी घृणा का प्रदर्शन किया है। कहा है कि मोदी को एक दिन उसके कौम के ही लोग मारेंगे। एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे से बीसीसीआई के इनकार से भड़के मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत का दौरा कर चुकी है। ऐसे में अब भारत की पाकिस्तान आने की बारी है। यदि मुझे फैसला लेना होता तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम कभी भारत नहीं जाती।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जावेद मियांदाद ने कहा, “पाकिस्तान साल 2012 और यहाँ तक कि साल 2016 में भी भारत गया था। इसलिए अब भारतीयों की बारी है। उन्हें यहाँ आना चाहिए। पहले यही होता था एक साल वो आते थे फिर अगले साल हम जाते थे। लेकिन जिस तरह से उनका बर्ताव है और खासकर यह मोदी इसने तो तबाह कर दिया है। वह तो देश भी तबाह कर देगा। ऐसा वक्त आएगा इनके अपने लोग मोदी को मारेंगे। तुम पड़ोसी को कैसे बदल सकते हो? आप पड़ोस को कभी भी खत्म नहीं कर सकते। ये एकदम अलग दिशा में जा रहे हैं।”

मियांदाद ने कहा, “अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं कभी भी कोई मैच खेलने भारत नहीं जाता। यहाँ तक कि विश्व कप खेलने भी मैं भारत नहीं जाता। हम हमेशा उनके साथ खेलने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन भारत हमारे यहाँ आकर खेलने के लिए कभी भी तैयार नहीं रहता। पाकिस्तान क्रिकेट बड़ा है। हम अब भी अच्छे खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। भारत भाड़ में जाए। मुझे नहीं लगता कि अगर हम भारत नहीं जाते हैं तो इससे हमें कोई फर्क पड़ेगा।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूँ कि कोई भी अपना पड़ोसी खुद नहीं चुन सकता। इसलिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करके रहना ही बेहतर है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों को करीब लाता है और देशों के बीच गलतफहमी और शिकायतों को दूर कर सकता है। यह तो तय ही था कि एशिया कप के लिए भारत अपनी टीम नहीं भेजेगा। इसलिए अब समय आ गया है कि हम भी कड़ा रुख अपनाएँ।”

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार (15 जून 2023) को एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी किया है। इसके हिसाब से एशिया कप की मेजबानी के लिए ACC ने हाइब्रिड मॉडल तैयार किया है। इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएँगे। वहीं, शेष 9 मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे। चूँकि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे की जमीन पर खेलने से मना कर चुके हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। हालाँकि इसके बाद मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले (26/11) के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब होते चले गए। इस कारण भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते 15 सालों में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2016 में एशिया कप के लिए भारत का दौरा किया था। यही नहीं, साल 2008 के बाद से दोनों देश सिर्फ ICC या ACC के टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आए हैं। यानी कि 26/11 के बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सीलमपुर के अल-मतीन मस्जिद मामले से समझिए, कैसे मुस्लिम आपके इलाके में घुसते हैं… खुद को फैलाते हैं और एक दिन आपको लगाना पड़ता...

2017 में हिंदू घर के ऊपर खून, 2018 में मस्जिद का लफड़ा, 2020 में हिंदू विरोधी दंगा, 2023 में कटा हुआ जानवर, 2025 में फिर से मस्जिद विवाद… यूँ नहीं लगाता कोई 'मकान बिकाऊ' का पोस्टर

‘शिव-दुर्गा को छोड़ो… यीशु को पूजो, नौकरी-एडमिशन सब मिलेगा’ : बिहार के गाँव में पादरी गरीबों का यूँ करता है ब्रेनवॉश, दावा- ‘धर्मांतरण केंद्र’...

बिहार के सीवान के एक गाँव में एक पादरी सुनील कुमार धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। वह एक गाँव में महिलाओं को बुलाकर यीशु प्रार्थना करवाता था।
- विज्ञापन -