Wednesday, March 19, 2025
Homeविविध विषयअन्यरामायण बनाने वाले रामानंद सागर की परपोती का यौन शोषण: कहा- नेटफ्लिक्स वाले शो...

रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की परपोती का यौन शोषण: कहा- नेटफ्लिक्स वाले शो में देते थे गंदे टास्क, कमरे में बंद कर खाना तक नहीं देते थे

साक्षी कहती हैं, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे कपड़े पहनती हूँ, यह आपको सार्वजनिक रूप से मेरी सम्मान को अपमानित करने की अनुमति नहीं देता है। आप मुझे यौन कार्य करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते वो भी ये कहकर कि आप मुझे खाना नहीं देंगे।"

रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा ने अपने इंस्टा पोस्ट में यौन शोषण होने का दावा किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स रिएलिटी शो ‘सोशल करेंसी’ के मेकर्स पर अनकम्फर्टेबल करने वाले टास्क देने का आरोप लगाया। उनके अनुसार उन्हें शो में कहा जाता था कि या तो व गंदी-गंदी बातें करें वरना उन्हें खाना नहीं मिलेगा।

साक्षी चोपड़ा ने अपने पोस्ट में बताया कि जब नेटफ्लिक्स वाले उनसे शो करवाना थे तो उन्हें कहा गया था कि ये सिर्फ खेल है जिसमें फन टास्क होंगे। जैसे- गाने को गाना और कंटेंट क्रिएशन जैसी चीज आदि। इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करवाने के लिए उन्हें साल भर तंग किया और जब वो बातें मानकर शो में गईं तों उन्हें कमरे में बंद कर दिया गया और खाना भी नहीं दिया गया।

साक्षी बोलती हैं, “सिर्फ इसीलिए कि मैं अपने पहनावे के मामले में बोल्ड हूँ, इन्हें लगा मैं गंद भी करूँगी। मैं अपना संगीत, परिवार, सेल्फ एक्सप्रेशन और शांति को एंजॉय करती हूँ। मुझे बस इतना ही चाहिए। मैं इसे लेकर क्लियर हूँ इसलिए मैंने कहा था कि अगर मुझे मेरी माँ से बात करने नहीं दी जाएगी तो मैं ये शो नहीं करूँगी। इन्होंने मुझसे इसका भी वादा किया। लेकिन शो में जाते ही एक कंटेस्टेंट मृदुल ने खुलेआम मेरी ब्रेस्ट और मेरी ASS के बारे में बोल दिया ताकि ये रिकॉर्ड हो और चले ताकि सब इसे सुन सकें। इन लोगों ने सोचा मैं भी कुछ बोलूँ ताकि इनकी रेटिंग बढ़े…”

सोशल मीडिया इनंफ्लूएंसर साक्षी पोस्ट में लिखती हैं, “ऐसी हरकतों के बावजूद नेटफ्लिक्स, सोलो प्रोडक्शन, @fazila_sol @showrunnerchad @SanvariAlaghNair & @kamnameneze ने उसे (मृदुल) मेरे साथ एक घर में बंद करके रखा। मैं बता भी नहीं सकती ये कितना घुटन वाला था। ये दिखाता है कि घटिया मनोरंजन के लिए ये कितना गिर सकते हैं। इन सबके बाद जब मैंने अपने माँ को कॉल करने को कहा उन्होंने मुझे बात कराने से मना कर दिया। टास्क ऐसे दिए जैसे सड़क पर जाकर ऑर्गेस्म वाली आवाज निकालें या फिर अंजान लोगों के साथ डांस करें उन्हें सेक्शुअल बातें करें वरना आपको खाना नहीं मिलेगा।”

साक्षी कहती हैं, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे कपड़े पहनती हूँ, यह आपको सार्वजनिक रूप से मेरी सम्मान को अपमानित करने की अनुमति नहीं देता है। आप मुझे यौन कार्य करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते वो भी ये कहकर कि आप मुझे खाना नहीं देंगे।”

साक्षी बताती हैं कि जिस समय उनके साथ ये सब हो रहा था उस समय उनकी माँ को नहीं पता था कि वो किस हाल में हैं। वो लोग हर कॉल मैसेज पर नजर बनाए थे। जब उन्होंने कोशिश की कि वो ऐसे टास्कों और यौन शोषण के बारे में माँ को बताए तो उनके हाथ से फोन ले लिया गया और फोन नहीं करने दिया गया। वह कहती हैं कि शो में पहले स्क्रिप्टिड बातें और यौन शोषण के ब्लर मैसेज थे जो बताते हैं कि वो लोग आखिर क्या चाहते थे। साक्षी के अनुसार उन्हें एक सबक मिला है। वो गलती मान रही हैं कि उन्होंने इतने नीच प्रोड्यूसर्स के साथ साइन किया। वो पूछती हैं कि आखिर कैसे एक महिला को कमरे में बंद करके कहा जा सकता है कि वो अपने परिवार वालों से बात न करें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल ही नहीं… जहाँ-जहाँ डाला डेरा, वहाँ-वहाँ मुस्लिम लगाते हैं ‘मेला’: हिंदू घृणा से सैयद सालार बना ‘गाजी’, जानिए क्यों हो रही बहराइच के...

सन 1034 ईस्वी में बहराइच जिला मुख्यालय के पास सालारमसूद का मुकाबला महाराजा सुहेलदेव से हुआ। आखिरकार गाजी को मार गिराया गया।

286 दिन, 7 मिनट का ब्लैकआउट, कल्पना चावल की आने लगी थी याद: पृथ्वी पर लौट आईं सुनीता विलियम्स, जानिए शारीरिक-मानसिक तौर पर क्या...

NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौट आईं। वापस लौटते समय उनका 7 मिनट के लिए धरती से सम्पर्क टूट गया था।
- विज्ञापन -