Tuesday, February 11, 2025
Homeविविध विषयअन्यचैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, बुमराह की फिटनेस को लेकर फंसा...

चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, बुमराह की फिटनेस को लेकर फंसा पेंच: बीसीसीआई की बैठक में इन अहम मुद्दों पर चर्चा, कोहली से भी होगी बात

कुछ रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से पहले ही संन्यास लेना चाहते थे और वो इसके लिए तैयार भी थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार (11 जनवरी 2024) को अहम बैठक की। मुंबई के एक होटल में हुई इस बैठक में बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ ही टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी शामिल हुए। इस बैठक में टीम इंडिया के भविष्य को लेकर चर्चा हुई, खासकर कप्तानी के विकल्प को लेकर।

दैनिक जागरण की मानें, तो बीसीसीआई की बैठक में रोहित शर्मा से कप्तानी को लेकर खास चर्चा की गई, जिसमें रोहित शर्मा ने कहा है कि वो कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तानी संभालेंगे, तब तक बीसीसीआई उनके विकल्प की खोज जारी रखे। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की करारी हार हुई थी। इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हुए थे। यही नहीं, उन्हें सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर कर दिया गया था। हालाँकि कुछ रिपोर्ट्स में बता रहे हैं कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से पहले ही संन्यास लेना चाहते थे और वो इसके लिए तैयार भी थे, लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। इसके बाद उन्होंने मैच के दौरान इरफान पठान से बात करते हुए कहा था कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं, बल्कि खराब फॉर्म की वजह से खुद को टीम से ड्रॉप किया था।

शनिवार को बीसीसीआई की बैठक में उनकी कप्तानी और भविष्य को लेकर फिर से गहरी चर्चा हुई, जिसमें रोहित शर्मा ने कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी तक पीछे नहीं हटने के संकेत दिए। उन्होंने साफ कहा कि बीसीसीआई उनके विकल्प की खोज जारी रखे। वैसे, रोहित शर्मा टी-20I से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और उनका टेस्ट करियर भी लगभग खत्म हो चुका है। ऐसे में माना जा सकता है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी मैच के साथ ही कोई बड़ी घोषणा कर दें।

वैसे, बीसीसीआई की बैठक में जसप्रीत बुमराह को अगले कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी देने की भी बात की गई, लेकिन बुमराह की पाँच टेस्ट मैच जैसी सीरीज में पूरी तरह से फिट रहकर टीम की कमान संभालने के मुद्दे पर मतभेद सामने आ गए। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में बुमराह ने कप्तानी तो संभाली थी, लेकिन आखिरी पारी में वो गेंदबाजी नहीं कर सके थे, और अभी इंग्लैंड के खिलाफ घोषित टी-20 सीरीज में भी फिटनेस की वजह से उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

विराट कोहली से भी बात करेगा बीसीसीआई

वहीं, सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि बीसीसीआई जल्द ही विराट कोहली से भी उनकी भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत करने वाला है। चूँकि विराट भी ऑस्ट्रेलिया में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक के अलावा वो किसी भी पारी में ढंग से खेल नहीं सके थे और वो लगातार एक ही तरह की गेंदों पर आउट हो रहे थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बार विराट को लेकर भी कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है।

घरेलू क्रिकेट में उतरेंगे वरिष्ठ खिलाड़ी

बता दें कि बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि भारतीय टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लेना होगा। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी किसी सीरीज या घरेलू क्रिकेट से छुट्टी लेना चाहता है, तो उसे फिजियो और कोच की सहमति वाला पत्र जमा करना पड़ेगा। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव से लेकर वो सभी इंटरनेशनल क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं, जो मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

350+ मार गिराए, 700+ ने हथियार डाले: जानिए अमित शाह की डेडलाइन को कैसे पूरा कर रहे सुरक्षा बल, अबूझमाड़ से बीजापुर तक हर...

2024 में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ में 239 नक्सली मारे गए थे। 2025 में 2 माह में ही 87 को ठिकाने लगाया जा चुका है।

हनुमान चालीसा का पाठ केवल भक्ति नहीं, यौगिक ब्रीदिंग भी… हार्ट रेट रखता है स्थिर, एंग्जायटी भी करता है दूर: डॉक्टर ने चौपाइयों सहित...

डॉक्टर के अनुसार, अगर हनुमान चालीसा का उच्चारण सही से किया जाए तो इसका सीधा असर 'लिम्बिक सिस्टम' पर पड़ता है जिसकी वजह से एंग्जायटी कम होती है।
- विज्ञापन -