Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजदोस्त रिजवान के साथ मिलकर पति बबलू का घोंट दिया गला, धड़ घर में...

दोस्त रिजवान के साथ मिलकर पति बबलू का घोंट दिया गला, धड़ घर में गाड़ा, हाथ-पैर और गर्दन अलग-अलग फेंके: इंदौर की घटना, ऐसे हुआ खुलासा

"बबलू को भैय्यू और रिज़वान ने मारा। हत्या करके मृतक को एक हरे रंग के ड्रम में रखा गया। अगले दिन सीवेज टैंक के बहाने महिला ने गड्ढा खुदवा कर उसको गाड़ दिया।"

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला द्वारा अपने दोस्त के साथ मिल कर पति की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद महिला के दोस्तों ने उसके पति की लाश के कई टुकड़े किए। अलग-अलग टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर दफनाया गया। आरोपित महिला का नाम सुनीता है। मृतक पति का नाम कुशलेन्द्र उर्फ़ बबलू था। हत्या में सहयोगी महिला के दोस्त का नाम रिज़वान है। घटना 5 फरवरी (शनिवार) की है जिसका खुलासा शुक्रवार (25 फ़रवरी) को हुआ। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल रिज़वान और भैय्यू की तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या गला दबा कर की गई थी। महिला का पति बबलू आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इस बीच 40 साल की सुनीता का परिचय 35 साल के रिज़वान से हो गया। घटना के दिन खाने में बबलू को नशीला पदार्थ दे दिया गया। बाद में बेहोशी की हालत में उसका गला घोंट दिया गया। पुलिस का मानना है कि शरीर के बाकी टुकड़े अलग-अलग जगह फेंक कर धड़ को जमीन में गाड़ दिया गया है। बाथरूम की खुदाई में पुलिस को कुछ न मिला। बाद में महिला ने दूसरी जगह बताई। खुदाई के लिए JCB बुलानी पड़ी। 6 फिट नीचे मृतक का धड़ बरामद हुआ। वहीं शरीर के बाकी अंगों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सुनीता और रिज़वान के बीच शारीरिक संबंध भी थे। इसी के चलते उन्होंने बबलू को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया था। अरोपिता सुनीता के दो बेटे हैं। इसमें एक का नाम प्रशांत और दूसरे का नाम ध्रुव है। इस घटना का खुलासा मृतका के 19 साल के बेटे ने शराब के नशे में किया। उसने अपने दोस्तों को बता दिया कि उसकी माँ ने उसके पापा को मार कर घर के बाथरूम दफना दिया है।

पुलिस के मुताबिक, “महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट में उसने पति के 7 फरवरी से कहीं चले जाने की बात लिखी थी। हम बबलू की तलाश कर रहे थे। इस बीच हमें मुखबिर से पता चला कि महिला घर छोड़ कर भागने की तैयारी में है। संभवतः उसने अपने पति को कहीं मार कर गाड़ दिया है। इसी सूचना पर महिला को हिरासत में ले कर रात में पूछताछ की गई थी। इस दौरान उसने बताया कि उसने अपने एक दोस्त रिज़वान और रिज़वान के एक अन्य दोस्त भैय्यू के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी है।”

“बबलू को भैय्यू और रिज़वान ने मारा। हत्या करके मृतक को एक हरे रंग के ड्रम में रखा गया। अगले दिन सीवेज टैंक के बहाने महिला ने गड्ढा खुदवा कर उसको गाड़ दिया। महिला ने अपने बड़े लड़के की मदद से बॉडी के कुछ हिस्से इंदौर के किसी क्षेत्र में फिंकवाए है। उसको बरामद किया जाएगा।”

मृतक का घर इंदौर के गणेशधाम कॉलोनी में है। हत्या गणेशधाम में करके उमरीखेड़ा कांकड में शव को दफनाया गया था। शव के साथ नमक डाल दिया गया था। मजदूर बुला कर ऊपर से प्लास्टर भी करवा दिया गया था। मजदूर भी ये नहीं समझ पाए की अंदर क्या है। पड़ोसियों से इस बीच सुनीता ने बाथरूम बनवाने की बात कही थी। पुलिस ने सुनीता को गुरुवार (24 फ़रवरी) को ही हिरासत में ले लिया था। खुदाई उसी की निशानदेही पर हो हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस घी से बनता था तिरुपति का मशहूर लड्डू, उसमें मिला था बीफ-सूअर की चर्बी और मछली का तेल: लैब रिपोर्ट ने किया कन्फर्म,...

सामने आई रिपोर्ट से साफ हो गया है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं से कितना बड़ा खिलवाड़ हुआ। लड्डू में प्रयोग लाए जाने वाले घी में न केवल मछली थी बल्कि बीफ भी था।

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -