Thursday, April 10, 2025
Homeदेश-समाजहुसैन ने पूछा - कहाँ से पैदा हुए, आमिर ने कहा - तुम्हारी गाँ#...

हुसैन ने पूछा – कहाँ से पैदा हुए, आमिर ने कहा – तुम्हारी गाँ# से: PFI पर कार्रवाई को लेकर TV डिबेट में गाली-गलौज

आमिर साबरी इसके बाद तू-तड़ाक पर उतर आए और पूछा कि तुमने कितनी कुरान पढ़ी है? आमिर ने शफ़ाअत को 'सबसे बड़ा बदतमीज' भी बता दिया। साथ ही उन्हें 'भाजपा की जूतियाँ चाटने वाला' बताया।

देश भर में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर कार्रवाई चल रही है। जहाँ पहले राउंड की छापेमारी में इसके 100 के करीब कार्यकर्ताओं/नेताओं को गिरफ्तार किया गया था, दूसरे राउंड की रेड में 8 राज्यों से 170 लोग हिरासत में लिए गए हैं। न्यूज़ चैनलों पर भी यही मामला छाया हुआ है। ‘प्राइम टीवी’ नाम के न्यूज़ चैनल पर इस कार्रवाई को लेकर हो रही बहस में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।

बहस के दौरान भाजपा के प्रवक्ता शफ़ाअत हुसैन ने जब ‘मुस्लिम स्कॉलर’ आमिर साबरी से पूछा कि वो कहाँ से पैदा हुए हैं, तो उन्होंने जवाब दिया – “तुम्हारी गाँ# से”। दरअसल, शफ़ाअत हुसैन कह रहे थे कि आतंकियों का कोई धर्म का मजहब नहीं होता, ऐसे में देशद्रोहियों को ए-मौत देनी चाहिए और उन्हें कब्रिस्तानों में जगह नहीं देनी चाहिए, उनका जनाजा पढ़ाने वाले मौलवियों को भी उनसे जुड़ा हुआ माना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनके सारे रुपए जब्त कर लिए जाएँ।

हालाँकि, आमिर साबरी की राय इससे अलग थी। उन्होंने इस कार्रवाई को एक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि मूल मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जब भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि ये मूल मुद्दे कौन से हैं, तो साबरी ने कहा कि हमने आपको बर्दाश्त किया, अब आप बर्दाश्त कीजिए। शफ़ाअत को इस दौरान आमिर ने ‘सबसे बड़ा आतंकवादी’ भी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि PFI के खिलाफ सबूत नहीं हैं। जब शफ़ाअत ने पूछा कि क्या तुम्हारे पास मदरसे की डिग्री है, तो आमिर भड़क गए।

इसके बाद उन्होंने गाली बकी, जिसे न्यूज़ चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में बीप के साथ रिप्लेस कर दिया गया है, लेकिन ट्विटर पर एक यूजर ने इसे अपलोड कर दिया। ‘प्राइम टीवी’ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में बहस के इस अंश को 20 मिनट के बाद आप देख सकते हैं। एंकर गौरव श्रीवास्तव ने इसके बाद शब्दों की मर्यादा रखने की अपील की। आमिर साबरी इसके बाद तू-तड़ाक पर उतर आए और पूछा कि तुमने कितनी कुरान पढ़ी है? आमिर ने शफ़ाअत को ‘सबसे बड़ा बदतमीज’ भी बता दिया। साथ ही उन्हें ‘भाजपा की जूतियाँ चाटने वाला’ बताया।

शफ़ाअत हुसैन ने आमिर साबरी पर सार्वजनिक रूप से गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो FIR दर्ज कराएँगे। उन्होंने आमिर को फर्जी स्कॉलर बताते हुए कहा कि ये लोग टीवी पर आकर मुस्लिमों को बदनाम करते हैं। उन्होंने अरबी में एक आयत पढ़ी और इसका अर्थ आमिर से बताने को कहा, अगर वो इस्लामी स्कॉलर हैं। हालाँकि, आमिर ऐसा नहीं कर पाए और कहा – “तुम ही करो। तुम बहुत बड़े विद्वान हो। हम भी तुमसे पूछेंगे। तुम्हें एक याद है, मुझे 500 पता हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल में मुस्लिम भीड़ का उत्पात: CM ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों की रक्षा की कसम खाई, TMC के समर्थन में इस्लामवादी विरोध प्रदर्शन...

टीएमसी के राज में बंगाल में मुस्लिम भीड़ की हिंसा कई जगहों पर देखी गई है। मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और बहरामपुर में खूब बवाल हुआ है।

जुबैर और प्रोपेगेंडावादियों ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR के ऑर्डर का फैलाया झूठ, कोर्ट ने फेरा पानी: ऐसा कोई आदेश नहीं, सिर्फ आगे...

खुद को फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद जुबैर और अन्य लोगों ने दावा किया कि कोर्ट ने कपिल मिश्रा पर शिकंजा कस दिया है और एफआईआर का आदेश दिया है।
- विज्ञापन -