Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजअतीक अहमद की हत्या में अब्दुल के बाइक का कनेक्शन: जमीन हड़पने और मर्डर...

अतीक अहमद की हत्या में अब्दुल के बाइक का कनेक्शन: जमीन हड़पने और मर्डर से नाराज थे शूटर – मीडिया रिपोर्ट

अतीक अहमद को गोली मारने वाले जिस बाइक से आए थे, उसके असली मालिकों तक पुलिस पहुँचने का प्रयास कर रही है। ये नंबर किसी अब्दुल मन्नान का है, लेकिन इस नंबर की असल बाइक पल्सर के बजाय बजाज CT 100 है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल 2023 (शनिवार) को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी नाम के शूटरों को गिरफ्तार किया है। लवलेश मूलतः बाँदा जिले, अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में आरोपितों द्वारा अतीक व अशरफ को मारने की वजह को लेकर अलग-अलग दावे किए गए हैं।

लोगों को परेशान करते थे दोनों भाई इसलिए मारा

दैनिक जागरण में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपितों ने अतीक और अशरफ की हत्या की वजह उनके द्वारा बनाया गया आतंक का माहौल बताया है। बताया जा रहा है कि पहले तो तीनों ने पुलिस को अलग-अलग बयान दिए। हालाँकि बाद में सबने एक साथ अतीक और अशरफ द्वारा लोगों की हत्याएँ करवाना, जमीनें क़ब्ज़ाना और गवाहों को मार डालने जैसी हरकतों से खुद को गुस्से में बताया। शरुआती जानकारी में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपितों पहले भी अलग-अलग मामलों में जेल जा चुके हैं।

रिश्तेदार की हत्या का लिया बदला

टाइम्स नाउ नवभारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक अतीक ने कुछ समय पहले अपनी हत्या में शामिल रहे एक शूटर के रिश्तेदार की हत्या करवाई थी। अतीक व उसके भाई की शूटर द्वारा साथियों सहित हत्या इसी कत्ल का इंतकाम बताया जा रहा है। हालाँकि तीनों शूटरों में किस शूटर के रिश्तेदार को अतीक ने मरवाया था, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजानिक नहीं की गई है।

इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद पूरे घटनाक्रम पर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इन तमाम दावों की सच्चाई से पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद पर्दा उठ सकता है।

अब्दुल के नाम से थी बाइक

हमलावरों के 3 दिनों से लगातार अस्पताल की रेकी किए जाने की बात सामने आ रही है। शूटरों के पास से कुल 5 पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है। इस बाइक का नंबर UP 70 M 7337 है। पुलिस को शक है कि इस बाइक में फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है।

बाइक के असली मालिकों तक पुलिस पहुँचने का प्रयास कर रही है। ये नंबर किसी अब्दुल मन्नान का है, लेकिन इस नंबर की असल बाइक पल्सर के बजाय बजाज CT 100 दर्ज है। वहीं तीनों शूटरों के घर वालों से भी पुलिस पूछताछ की तैयारी में जुटी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी और MK स्टालिन पहले से अमेरिका में, अब DK शिवकुमार ‘निजी यात्रा’ पर हो रहे रवाना: ओवैसी और अब्दुल्ला से मिल चुके...

बकौल डी के शिवकुमार, यह यात्रा पूरी तरह से निजी और पारिवारिक है जिसका किसी विभागीय टूर या राजनैतिक उद्देश्य से कोई भी लेना-देना नहीं है।

जिस मौलाना का समर्थन करती है ‘भीम आर्मी’, उसी ने दलित महिला से किया बलात्कार: पहले फिरदौस ने ‘हृदेश’ बन फाँसा, फिर नूर अहमद...

मौलाना नूर अहमद अज़हरी ने पीड़िता पर भूत-प्रेत का साया बताते हुए पूरी रात बलात्कार किया। मौलाना द्वारा रेप के दौरान फिरदौस ने साजिशन पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -