उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में गैंगरेप और जघन्य हत्या के मामले में मुख्य आरोपित 50 हजार के इनामी सत्य नारायण को पुलिस ने आखिरकार गुरुवार (जनवरी 7, 2021) रात को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सत्यनारायण घटना वाले दिन से गाँव में ही छिपा हुआ था। इसके आलावा यूपी पुलिस दो आरोपितों जसपाल और वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि 3 जनवरी की रात आँगनबाड़ी सहायिका से गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही मुख्य आरोपित सत्यनारायण फरार चल रहा था। सत्यनारायण की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जगह-जगह लगातार उसकी तलाश कर रही थी। यहाँ तक कि उसकी तलाश में पुलिस टीमें उत्तराखंड, बरेली, चंदौसी, कासगंज में दबिश दे रही थीं, जबकि वह उसी गाँव में छिपा रहा।
बदायूं गैंगरेप में मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गिरफ्तार, पुलिस की चार टीमें कर रही थीं तलाश, देखिए गिरफ्तारी का वीडियो@budaunpolice #Budaun #BudaunGangRape pic.twitter.com/3zbTGOUdVs
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) January 8, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात पुलिस को पता चला कि वह किसी सहयोगी के घर में छिपा है। रात करीब 11 बजे दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शरण देने वाले युवक को भी पुलिस पकड़कर थाने ले आई है। अब सत्यनारायण से पूछताछ में दरिंदगी की इस जघन्य घटना से जुड़े कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।
इस बिच कई मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गैंगरेप के बाद हत्या के मुख्य आरोपित सत्यनारायण को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपने की चर्चा भी है। मुख्य आरोपित सत्यनारायण की गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस के दो कॉन्स्टेबल महंत सत्यनारायण को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। संभवतः इसी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंत सत्यनारायण को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है।
गौरतलब है कि बदायूँ गैंगरेप मामले में, महिला के साथ आरोपितों केवल गैंगरेप ही नहीं किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई और उसके भीतर के अंगों (आंँतों) को भी फाड़ दिया गया था। दुष्कर्म के दौरान महिला का एक पैर और पसली भी तोड़ी गई थी। जाँच में यह पता चला कि महिला के शरीर से सारा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई थी।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि शव का पोस्टमार्टम करते हुए स्वयं तीन महिला डॉक्टरों का पैनल हैरान हो गया था। जाँच में उन्होंने पाया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों ने पहले महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड घुसाई और जब खून तेजी से बहने लगा तो उसे रोकने के लिए उन्होंने गुप्तांग में कपड़े व रुई घुसा दी। घटनास्थल पर महिला के सारे कपड़े खून से सने मिले थे।
In the case of the death of a 50 year old woman under suspicious circumstances, an accused has been arrested and a has been case registered against him under Sections 302 and 376D of the Indian Penal Code: SSP Badaun pic.twitter.com/GLblQ6HBgY
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2021
बता दें कि बदायूँ में महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में योगी सरकार तुरंत ही एक्शन में आ गई थी। मामले के मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने STF को आदेश दिया था। साथ ही घटना का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में ADG से रिपोर्ट माँगी थी। सीएम योगी ने आरोपितों पर NSA के तहत कार्रवाई का भी आदेश दिया था।