कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस बीच कर्नाटक मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने बयान दिया है कि ये हत्या मुसलमान गुंडों ने की है। वहीं राज्य मंत्री डॉ नारायण गौड़ा ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को जल्द पकड़ा जाएगा। गृहमंत्री ने इस स्थिति को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को दो दिन बंद रखने का आदेश दिया है।
I’m very disturbed by the murder of a Bajrang Dal activist. He was killed by ‘Musalmaan goondas’ (Muslim goons). I’m going to Shivamogga now to analyse the situation. We’ll not allow ‘goondaism’: Karnataka Minister KS Eshwarappa pic.twitter.com/PRYxakUzJO
— ANI (@ANI) February 21, 2022
मुसलमान गुंडों ने हर्षा को मारा, डीके शिवकुमार पर आरोप
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एस ईश्वरप्पा ने कहा, “बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या से बहुत आहत हूँ। वह ‘मुसलमान गुंडों’ (मुस्लिम गुंडों) द्वारा मारा गया। मैं अब स्थिति का मुआएना करने के लिए शिवमोगा जा रहा हूँ। हम ‘गुंडागर्दी’ की अनुमति नहीं देंगे।” उन्होंने इस हत्या के पीछे कॉन्ग्रेस नेता डॉ शिवकुमार को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि डॉ शिवकुमार ने ही मुस्लिमों को भड़काने का काम किया है।
ईश्वरप्पा ने कहा, “मुस्लिम गुंडों ने उन्हें मारा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डॉ शिवकुमार ने हाल में कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज हटाकर भगवा लहराया गया। डी के के भड़काने की वजह से मुस्लिम गुंडों को हिम्मत मिली। ऐसी गुंडागर्दी नहीं सही जाएगी।”
I’ve received information on the incident from Shivamogga DC and SP. I’ve also spoken with the CM & home minister. The situation in Shivamogga is under control; DC & SP instructed to maintain law and order. The accused will be arrested soon: Karnataka minister Dr.Narayana Gowda pic.twitter.com/Dmyg505UTj
— ANI (@ANI) February 21, 2022
4-5 लड़कों के ग्रुप ने बजरंग दल कार्यकर्ता को मारा
प्रदेश के गृहमंत्री ने बताया, “उन्हें (हर्षा को) 4-5 लड़कों के ग्रुप ने मारा। मुझे नहीं पता की वो कौन से संगठन के थे। पर अभी स्थिति कंट्रोल में है। स्कूल कॉलेजों को दो दिन बंद रखा जाएगा।” राज्य मंत्री डॉ नारायण गौड़ा ने बताया कि उन्होंने शिवमोगा घटना पर डीसी और एसपी से जानकारी ली है। इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी बात हुई। हालात नियंत्रण में हैं। डीसी और एसपी को कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी।
शिवमोगा में RAF की तैनाती
पूरे मामले पर शिवमोगा जिले डिप्टी कमिश्नर डॉ सेल्वामणि का बयान भी आया है। उन्होंने बताया कि अभी हालात शांत हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ RAF तैनात की गई है। 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं प्रदेश के मांड्या क्षेत्र की सांसद सुमालथा अंबरीश का बयान भी इस संबंध में बयान आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हालातों को कंट्रोल करने के लिए अपनी श्रेष्ठ कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं जो लोगों को भड़का रहे हैं।
Karnataka | It is an unfortunate incident. Karnataka government is trying its best to keep the situation under control but some groups are provoking people: Mandya MP Sumalatha Ambareesh on ‘murder’ of a Bajrang Dal activist in Shivamogga pic.twitter.com/JPciXzX9W0
— ANI (@ANI) February 21, 2022
बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या
उल्लेखनीय है कि रविवार को कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। हर्षा की हत्या को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उन्होंने फेसबुक पर हिजाब के विरोध में पोस्ट किया था, जिसके बाद उनकी हत्या को अंजाम दिया गया और इलाके के वाहनों में आग लगाई गई।