महाराष्ट्र के नागपुर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के आवास के करीब स्थित व्यस्त सिटी स्क्वायर पर एक शख्स को मारते हुए देखा जा सकता है। मारे गए शख्स की पहचान जुआ अड्डा मालिक किशोर उर्फ बाल्या बेलेकर के रूप में हुई है। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बेलेकर का एक लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसकी हत्या करने वाला 2001 में मारे गए एक शख्स का बेटा बताया जा रहा है।
नागपुर में जुआ अड्डे के मालिक बाल्या उर्फ़ किशोर बीनेकर की दिनदहाड़े भोले पेट्रोल पंप सिंग्नल पर हत्या कर दी गई.
— Ashish Merkhed (आशिष मेरखेड) (@AshishMerkhed) September 26, 2020
हत्या की जगह महाराष्ट्र के गृहमंत्री श्री अनिल देशमुखजी के घरके 1 किलोमीटर के दायरे में आता है. @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil @OfficeofUT pic.twitter.com/Kdtf64BFve
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेलेकर भोले पेट्रोल पंप चौक के ट्रैफिक सिग्नल पर रुकता है। तभी मोटरसाइकल सवार युवकों का समूह उसकी कार के एकदम समीप आ जाता है और फिर आगे आकर कार को रोक देता है। इसके बाद वे बेलेकर को गाड़ी से बाहर निकालते हैं और कुल्हाड़ियों और अन्य धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर देते हैं।
जहाँ पर यह घटना हुई है, महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख का आवास वहाँ से मुश्किल से 1 किमी दूर है।
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि उन्होंने 2001 में मारे गए बेलेकर के बेटे को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बेलेकर भी जुए का अड्डा चला रहा था और 1995 से ही उसके खिलाफ कई अपराध में केस दर्ज हैं। उन्होंने आगे बताया कि मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।