Saturday, June 7, 2025
Homeदेश-समाजअपने घर में बम बना रहा था रेयाजू मियाँ, ब्लास्ट से 3 की मौत,...

अपने घर में बम बना रहा था रेयाजू मियाँ, ब्लास्ट से 3 की मौत, 10 घायल: पूरा मकान ही हो गया जमींदोज, बिहार के छपरा की घटना

ये घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे खोदाईबाग गाँव की है। यहीं पर मोहम्मद रेयाजू मियाँ खान नाम के व्यक्ति का घर है।

बिहार (Bihar) के छपरा जिले में एक अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार (24 जुलाई 2022) को ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसके जद में आने वाले कई घर धराशाई हो गए। वहीं इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर सामने आ रही है। यहाँ पर दीवाली के लिए पटाखे बनाए जाते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे खोदाईबाग गाँव की है। यहीं पर मोहम्मद रेयाजू मियाँ खान नाम के व्यक्ति का घर है। गाँव के लोगों का कहना है कि रेयाजू मियाँ अपने घर में ही अवैध तरीके से आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता था। बताया जाता है कि उसके घर रेयाजू मियाँ अपने भाई शब्बीर मियाँ और उसके परिवार के साथ रहता था।

धमाके के बाद खैरा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची है और मलबे में फँसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। दरअसल, इस धमाके में रेयाजू मियाँ का पक्का मकान जमीदोज हो गया है। मामले की जाँच करने के लिए मुजफ्फरनगर से एफएसएल की टीम भी पहुँच रही है। रेयाजू मियाँ के घर में अवैध तरीके से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि वहाँ बहुत ही पॉवरफुल विस्फोटक तैयार किया गया था और इसी कारण ऐसा हुआ। हालाँकि, अभी तक उसके किसी भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

बहरहाल घटना स्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी, थाना अध्यक्ष विजय कुमार और फायर ब्रिगेट की टीम समेत कई थानों की फोर्स पहुँची है। फिलहाल, इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, ताकि मलबे के नीचे दबे लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू किया जा सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जैन समुदाय ने 5000 गज में खोली ‘बकराशाला’, ₹44 लाख देकर ‘कुर्बानी’ वाले 400 बकरे बचाए: कहा- हम अहिंसक, जीवों को भी अपनी पूरी...

बागपत में जैन समुदाय के लोगों ने बकराशाला बनाई है। इसमें कुर्बानी के लिए बेचे जाने वाले बकरों को खरीद कर उन्हें नई जिंदगी दी जाती है। वर्तमान में यहाँ 650 बकरे हैं।

कहीं सड़क पर बवाल, तो कहीं सोशल मीडिया पर घृणा: बकरीद पर भारत को ‘इस्लामी मुल्क’ लिखने वाला सैयद हुसैन छपरा में गिरफ्तार, राजस्थान...

बकरीद पर बिहार में फेसबुक पोस्ट पर भारत को इस्लामिक देश कहने को लेकर विवाद और राजस्थान में सड़कों पर कुर्बानी और नमाज करने का विरोध हो रहा है।
- विज्ञापन -