बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक हुई है। नालंदा में मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को सीएम की जन-संवाद के दौरान एक शख्स ने विस्फोट कर दिया, जिससे वहाँ अफरातफरी मच गई। यह धमाका सीएम से केवल 5-6 फीट की दूरी पर हुआ। अच्छी बात यह थी कि ये एक पटाखा था। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये धमाका हुआ। पहले तो लगा कि फायरिंग की गई है, लेकिन जल्द ही ये पटाखा निकला। इस मामले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज के रहने वाले शुभम आदित्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पटाखा और माचिस मिली है। शुभम का कहना है कि जब सीएम लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे तो उसने राष्ट्रीय मुद्दों की तरफ उनका ध्यान खींचने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने उस पर ध्यान ही नहीं दिया तो उसने पटाखे फोड़ दिए।
तीन स्तरीय सुरक्षा निकली खोखली
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा बनाया गया था। उनके कार्यक्रम से पहले खोजी कुत्ते, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ब्रान्च के अधिकारी तक जगह का निरीक्षण करते हैं। हालाँकि, इन सब के बावजूद एक व्यक्ति पटाखे और माचिस के साथ सीएम के पास तक पहुँच गया, जो कि सुरक्षा के लिहाज से चिंताजनक है।
पहले भी हो चुका है हमला
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक महीने के अंदर ये दूसरी बार बड़ी चूक हुई है। इससे पहले हाल ही में 27 मार्च, 2022 को सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर से जुड़े गाँवों में भ्रमण के लिए निकले थे। उसी दौरान एक युवक ने उन्हें मुक्का मारा था। हालाँकि, वो बच जाते हैं और पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया था।