Wednesday, June 18, 2025
Homeराजनीतिचाचा बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, भाई जदयू का विधायक: खुद पानी प्लांट की...

चाचा बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, भाई जदयू का विधायक: खुद पानी प्लांट की आड़ में बेचता था दारू, पुलिस ने विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा

पानी प्लांट की आड़ में शराब तस्करी कर रहा प्रशांत भूषण हजारी बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का भतीजा है। महेश्वर हजारी बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की टिकट पर कल्याणपुर से विधायक हैं। जदयू की टिकट पर वह सांसद भी रह चुके हैं।

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी जदयू (JDU) और उससे जुड़े लोगों के लिए बिहार में बहार है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के भतीजे और जदयू विधायक अमन भूषण हजारी के भाई प्रशांत भूषण हजारी पर शराब तस्करी का आरोप लगा है।

प्रशांत भूषण के पानी प्लांट से पुलिस ने 20 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। पानी प्लांट की आड़ में उन पर शराब तस्करी का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपित और पानी प्लांट का मालिक प्रशांत भूषण हजारी फरार बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दरभंगा पुलिस को कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में स्थित पानी प्लांट में शराब की खेप पहुँचने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। कहा जा रहा कि कार्रवाई के दौरान प्रशांत भूषण प्लांट में नहीं मिला।

इस मामले में कुशेश्वरस्थान के थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि जदयू विधायक अमन हजारी के पैतृक आवास के बगल में बने वाटर प्लांट पर छापेमार कार्रवाई की गई। यह प्लांट विधायक के चचेरे भाई प्रशांत भूषण हजारी का है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पानी प्लांट में शराब की खेप पहुँच रही है। इसके बाद जिले की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रशांत हजारी प्लांट में नहीं मिला।

चाचा विधानसभा उपाध्यक्ष और भाई विधायक…

पानी प्लांट की आड़ में शराब तस्करी कर रहा प्रशांत भूषण हजारी बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का भतीजा है। महेश्वर हजारी बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की टिकट पर कल्याणपुर से विधायक हैं। जदयू की टिकट पर वह सांसद भी रह चुके हैं।

वहीं, प्रशांत भूषण हजारी के चचेरे भाई अमन भूषण हजारी कुशेश्वरस्थान से ही विधायक हैं। कहा जा रहा है कि चाचा और भाई के सत्ता में होने का दुरुपयोग करते हुए प्रशांत भूषण हजारी शराब तस्करी में लिप्त था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -