TikTok पर वीडियो बनाने के कारण आए दिन नए हादसे जन्म ले रहे हैं। ताजा प्रकरण बिहार के वैशाली जिले का है। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में मंगलवार (जुलाई 30, 2019) को हाजीपुर में एक युवक की जान चली गई। बिहार के 18 साल के इस युवक के लिए टिकटॉक वीडियो बनाना जानलेवा साबित हुआ। वीडियो बनाने में मशगूल युवक को यह तक पता नहीं चला कि ट्रेन एकदम करीब आ गई है और जब तक वह संभलता, तब तक ट्रेन के झटके से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक 18 वर्षीय विवेक कुमार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले के निवासी रामप्रवेश सिंह का इकलौता पुत्र था। वह इंटर का छात्र था। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास की है।
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, विवेक प्रतिदिन सोनपुर स्थित पुराना गंडक पुल रोड में सुबह-सुबह दौड़ने जाता था। आज, मंगलवार को भी वह अपने कुछ मित्रों के साथ सोनपुर पुराना पुल रोड में दौड़ने गया था। इसी दौरान वह हाजीपुर से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन का टिकटॉक वीडियो बनाने लगा और इसी दौरान ट्रेन से उसके सिर में चोट लगी और उसकी जान चली गई।
घटना के बाद युवक के घरवाले सदमे में हैं (तस्वीर: जागरण)
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए और उसे सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिकटॉक की दीवानगी में मौत की ये पहली घटना नहीं है। हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले में टिकटॉक वीडियो के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी।