Wednesday, July 16, 2025
Homeदेश-समाजकोरोना ने जन्मदिन पर ली DMK विधायक की जान, BMC के डिप्टी कमिश्नर की...

कोरोना ने जन्मदिन पर ली DMK विधायक की जान, BMC के डिप्टी कमिश्नर की भी मौत

महाराष्ट्र में भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित ने कोरोना के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया। शिरीष कोरोना महामारी में बतौर कोरोना वॉरियर कई दिनों से मैदान में थे। अब तक कोरोना के कारण 55 बीएमसी कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस ने आज (जून 10, 2020) तमिलनाडु में 62 वर्षीय डीएमके विधायक जे अनबझगन की जान ले ली। उन्हें साँस की परेशानी होने पर 2 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने आखिरी साँस ली। संयोगवश आज उनका जन्मदिन भी था

अस्पताल ने बताया कि शुरुआत में, उनका फेस मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए इलाज किया गया, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। दिल की परेशानी और किडनी की बीमारी की वजह से उनकी हालत बेहद गंभीर थी।

निजी अस्पताल ‘डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर’ ने एक बयान में कहा, “कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई।” उसने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दें, जे अनबझगन सबसे पहले नगर निर्वाचन क्षेत्र से 2001 में विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह 2011 और 2016 में चेपक-तिरुवल्लिकेनी सीट से चुने गए। अनबझगन की मौत ने विधानसभा में डीएमके की सदस्यों की संख्या घटाकर 97 कर दी है। उनसे पूर्व इस साल फरवरी में भी 2 डीएमके विधायक केपीपी सैमी (तिरुवोटियूर निर्वाचन क्षेत्र) और एस कथवनारायण (गुडियथम निर्वाचन क्षेत्र) का भी निधन हो चुका है।

उधर, महाराष्ट्र में भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के डिप्टी कमिश्नर शिरीष दीक्षित ने कोरोना के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया। शिरीष कोरोना महामारी में बतौर कोरोना वॉरियर कई दिनों से मैदान में थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 से 3 दिन पहले उनका कोरोना का टेस्ट हुआ था। हालाँकि, उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। लेकिन, मंगलवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई। घर पर जब तक डॉक्टरों की टीम पहुँची तब तक उनकी मौत हो गई थी। उनके परिवार के 3 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

कथित तौर पर महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कारण 55 बीएमसी कर्मचारियों की मौत हुई है। वर्तमान में केवल मुंबई में ही कोरोना वायरस के 51,000 सक्रिय केस है। वहीं मौत का आँकड़ा वहाँ 1760 पहुँच गया है। इसी प्रकार यदि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना का आँकड़ा 90,000 पार कर गया है। पूरे राज्य में मरने वालों की गिनती 3, 289 हो गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

टैगोर, मुजीबुर और अब सत्यजीत रे… इस्लामी कट्टरपंथियों ने मकान से निकाली दुश्मनी: अपनी ही सांस्कृतिक विरासत को बर्बाद करने में जुटी यूनुस सरकार

ये सब उस समय हो रहा है जब बांग्लादेश को एक स्थिर नेतृत्व की आवश्यकता है। यूनुस सरकार का यह रवैया सांस्कृतिक और ऐतिहासिक न्याय के खिलाफ है।

बिहार में बांग्लादेशी साज़िश, लीक हुई ‘टूलकिट’: ‘बैक साइड’ में चोटिल पप्पू यादव और रवीश कुमार ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

नब्बे के दशक में भी देश में तीन-तीन बार SIR किया जा चुका है, फिर हंगामा सिर्फ़ अभी क्यों? 1957 और 1961 में जब SIR हुआ था, तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री थे।
- विज्ञापन -