Monday, March 31, 2025
Homeदेश-समाजब्यूटी पार्लर से आ रही थी फरहाना, बकरीद से पहले भाइयों ने ही घेरकर...

ब्यूटी पार्लर से आ रही थी फरहाना, बकरीद से पहले भाइयों ने ही घेरकर मार दी गोली: गाँव के ही शाहिद के साथ निकाह करने से थे खफा

फरहाना पठान जाति की थी, जबकि शाहिद अल्वी (फकीर) जाति का है। फरहाना के भाई नहीं चाहते थे कि उसकी बहन अपने से निम्न जाति में शादी करे। हालाँकि, फरहाना और शाहिद का मेल-मिलाप कम नहीं हुआ। आखिरकार दोनों ने दो साल पहले यानी साल 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बकरीद से एक दिन पहले फरहाना नाम की युवती को उसके भाइयों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की लव मैरिज है। फरहाना ने गाँव के ही युवक से शादी कर ली थी। इसके बाद उसके भाई ने कहा था कि अगर वह गाँव आई तो वह उसकी हत्या कर देगा। दो साल बाद उसने ऐसा ही किया।

घटना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गाँव की है। यहाँ की रहने वाली फरहाना गाँव के ही शाहिद से प्यार करती थी। हालाँकि, घरवाले उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। दरअसल फरहाना और शाहिद की जाति अलग-अलग थी। फरहाना पठान जाति की थी, जबकि शाहिद अल्वी (फकीर) जाति का है।

फरहाना के भाई नहीं चाहते थे कि उसकी बहन अपने से निम्न जाति में शादी करे। हालाँकि, फरहाना और शाहिद का मेल-मिलाप कम नहीं हुआ। आखिरकार दोनों ने दो साल पहले यानी साल 2021 में कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद फरहाना के परिजनों के डर से वे गाँव छोड़कर कहीं और चले गए।

लव मैरिज से गुस्साए फरहाना के परिजनों ने उसे धमकी दी थी कि अब वह कभी गाँव ना लौटे। अगर वह गाँव लौटी तो वे उसकी हत्या कर देंगे। वे दो साल तक मुजफ्फरनगर और इधर-उधर छिपकर रहते रहे। दोनों करीब 20 दिन पहले 7 जून 2023 ही गाँव लौटे थे। गाँव में फरहाना ने ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का काम करना शुरू कर दिया था।

शाहिद के भाई सलीम ने कहा कि भाभी के घर वालों ने पहले ही धमकी दी थी कि अगर वो शादी के बाद घर लौटीं तो वे उसे मार देंगे। 20 दिन पहले भी यही धमकी दी गई थी। भाई ने बताया कि आखिरकार बुधवार (28 जून 2023) की शाम लगभग 6 बजे एक चौराहे पर उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन शाम को फरहाना ब्यूटी पार्लर से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उसके भाइयों ने रोक लिया। थोड़ी देर बातचीत करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि फरहाना के भाइयों- सलमान, फरमान, नोमान और मेहरबान ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और हत्या कर दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस गाँव पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या में 5-6 लोगों के नाम सामने आए हैं। मुकदमे के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है। वहीं, दो टीम बनाकर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माह-ए-रमजान में 60 मस्जिद तबाह, 700 नमाजी की मौत: मुस्लिम संगठनों ने बताया म्यांमार भूकंप से हुआ कितना नुकसान, जुमे पर नमाज पढ़ने को...

म्यांमार के एक मुस्लिम संगठन ने 700 नमाजियों के मारे जाने का आँकड़ा दिया है। इस भूकंप के चलते म्यांमार के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 60 मस्जिदें तबाह हो गई हैं।

‘ऐसी बमबारी करेंगे, जैसा देखा नहीं होगा’: 2018 में डील तोड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब क्यों चाहते हैं परमाणु समझौता, सीधी बातचीत से क्यों...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान से परमाणु समझौता करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो वह ईरान पर बम बरसाएँगे।
- विज्ञापन -