पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी क्षेत्र में गुरुवार (27 मार्च 2025) को सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आई हैं। इसको लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में हिंसक भीड़ को सड़कों पर मार्च करते हुए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाते हुए देखा जा सकता है। आरोप है कि मुस्लिम भीड़ हिंदू व्यापारियों की दुकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है।
हिंसा की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राज्य सरकार को निर्देश देने की माँग की है कि मोथाबारी क्षेत्र में हिंदुओ की सुरक्षा के लिए CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की तैनाती की जाए। सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि इलाके में हिंदुओं को खतरा बढ़ता जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
I have written a letter to the Hon'ble @BengalGovernor requesting him to direct the West Bengal Government to get CAPF deployed in Mothabari; Malda District, on an urgent basis.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) March 27, 2025
The Jihadis are out of control and are plundering, bashing and vandalising in an unabated manner.… pic.twitter.com/Gzxw50NQGM
BJP विधायक सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोथाबाड़ी में बिना उकसावे के हिंदू व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। भाजपा नेता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इन हमलों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोपहर 1 बजे से इन हमलों की शुरुआत हुई।
Horrific scenes from Dakshin Malda’s Mothabari—Hindu homes & shops vandalized by a violent mob. And what does @MamataOfficial and her mute spectetor @WBPolice do? SILENCE. This is the cost of her shameless appeasement politics—lawlessness, fear & injustice for Hindus!… pic.twitter.com/LX812bZu3K
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) March 27, 2025
केंद्रीय शिक्षा और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉक्टर सुकांत मजूमदार ने भी इन घटनाओं के वीडियो साझा करते हुए लिखा, “दक्षिण मालदा के मोथाबाड़ी से भयावह दृश्य- हिंदू घरों और दुकानों को हिंसक भीड़ द्वारा तोड़ा गया। ममता बनर्जी और उनकी मूकदर्शक बंगाल पुलिस क्या कर रहे हैं? चुप्पी। यह उनकी बेशर्म तुष्टीकरण राजनीति की कीमत है- कानूनहीनता, भय और हिंदुओं के साथ अन्याय!”
सुकांत मजूमदार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में से एक में दिख रहा है कि हिंसक भीड़ बिना किसी उकसावे के दुकानों में तोड़फोड़ कर रही है। भीड़ के हाथों में इस्लामी झंडे भी हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में संपत्तियों और घरों में तोड़फोड़ की घटना दिख रही है। BJP IT सेल हेड अमित मालवीय ने भी अपने सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो साझा किया है।
Communal violence erupts in Mothabari, Dakshin Malda—murderous Muslim mobs rampage through streets, attacking Hindu homes, shops, and cars without provocation. Meanwhile, West Bengal CM Mamata Banerjee prances around in London, indifferent to the ripping chaos back home. pic.twitter.com/ZUR2EL5f7T
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
उन्होंने कहा कि मोथाबाड़ी में सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही है, जहाँ मुस्लिम समुदाय की भीड़ बिना किसी उकसावे के हिंदू घरों, दुकानों और वाहनों पर हमला कर रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर लंदन में होने और राज्य में हो रही इस अराजकता से बेखबर रहने का आरोप लगाया है। दरअसल, इन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है और ना ही बंगाल सरकार या पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना पर कोई बयान दिया गया है।