Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजकरौली में हिंदुओं पर हुए हमले में कॉन्ग्रेस पार्षद मतलूब अहमद के रिश्तेदार भी...

करौली में हिंदुओं पर हुए हमले में कॉन्ग्रेस पार्षद मतलूब अहमद के रिश्तेदार भी थे शामिल: रिपोर्ट में दावा- भीड़ हिंसा करती रही, पुलिस देखती रही

इससे पहले यह बात सामने आई थी कि हिंसा से पहले ही घरों में हथियार जुटा लिए गए थे। मतलूब के घर से भी हथियार मिलने की बात कही गई थी।

राजस्थान के करौली में हिंदुओं पर हमले के बाद से कॉन्ग्रेस का पार्षद मतलूब अहमद फरार है। वह मुस्लिम बहुल इलाके में हिंदू नववर्ष पर हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। अब एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि हिंसा करने वाली भीड़ में उसके कुछ रिश्तेदार भी शामिल थे। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हिंसा के बावजूद तमाशबीन बने हुए थे।

टाइम्स नाउ ने जो वीडियो शेयर किए हैं उसमें भीड़ के आगे कुछ पुलिसकर्मी मौजूद हैं। कुछ लोगों के हाथों में डंडे दिखाई दे रहे हैं। कुछ ने मुँह को कपड़े से ढक रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, “हिंसक भीड़ को पुलिस की तरफ से खुली छूट थी और पुलिस के सीनियर अधिकारी हालात को काबू करने में नाकाम रहे। हमले के बाद सभी आरोपित एक गली से निकल गए। मौके पर मतलूब के परिवार से कम से कम 3 लोग दिखाई रहे हैं।” रिपोर्ट में कहा गया है कि मतलूब अहमद ने हिंसक हालात बनाए और उसके रिश्तेदारों ने इसे भड़काया। वाहनों के साथ तोड़फोड़ करने वाली भीड़ में शामिल उसके रिश्तेदार सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

वीडियो के आधार पर टाइम्स नाउ ने दावा करते हुए बताया है, “पुलिसकर्मियों के आगे ही चहलकदमी करता भीड़ में सफेद टीशर्ट पहना व्यक्ति मतलूब का रिश्तेदार है। हरे रंग की फुल टीशर्ट में उसी भीड़ में हाथों में लाठी लिए दिख रहा दूसरा व्यक्ति भी मतलूब का रिश्तेदार है। उसके आगे सिविल ड्रेस में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा है। उस समय पुलिस बल के साथ डिप्टी SP मनराज मीणा इलाके के SHO रामेश्वर मीणा के साथ मौजूद थे। उनके आगे ही हंगामा करने वालों में से किसी का भी नाम पुलिस द्वारा दर्ज FIR में नहीं है। DJ में भजन बजा रही गाड़ी को इन्ही अधिकारियों के आगे तोड़ा गया। कुछ करने के बजाय वे सिर्फ खड़े हो कर देखते रहे।”

इससे पहले यह बात सामने आई थी कि हिंसा से पहले ही घरों में हथियार जुटा लिए गए थे। मतलूब के घर से भी हथियार मिलने की बात कही गई थी। उसके घर से मिले हथियार उसी तरह के थे, जिस तरह के हथियारों से हिंदुओं के जुलूस को निशाना बनाया गया था। साथ ही पुलिस के भी तमाशबीन बने रहने की बात सामने आई थी। इस संबंध में करौली के SP ने कहा था, “हम फुटेज की जाँच करेंगे और अगर कोई पुलिसकर्मी कर्तव्यों में लापरवाही बरतता पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।”

गौरतलब है कि करौली में हिंदू नव वर्ष के जुलूस पर 2 अप्रैल को हिंसा हुई थी। दुकानों में आगजनी की गई। इसमें पुष्पेंद्र नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे। उपद्रवियों को काबू करते हुए पुलिस के 4 जवान भी घायल हुए थे। कुल 43 लोगों के घायल होने की खबर मीडिया में आई थी। इसके बाद मामले में जाँच शुरू हुई और पीएफआई का एक पत्र सामने आया, जिसने इस हिंसा के सुनियोजित होने की ओर इशारा किया। बाद में कॉन्ग्रेसी नेता मतबूल अहमद की भूमिका भी हिंसा में पाई गई।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी इस हिंसा को सुनियोजित बताया था। उन्होंने कहा था कि करौली हिंसा के दौरान जिस तरह से पथराव किया गया, उससे साबित होता है कि इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया और इसे रोका जा सकता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 साल में हिंदू बढ़े 12%, मुस्लिम बढ़ गए 25%… ऐसे ही नहीं अवैध मस्जिद-मदरसों से उबला हिमाचल प्रदेश, लव-लैंड जिहाद से भी हो...

हिमाचल प्रदेश में अवैध संजौली मस्जिद पर विवाद हो रहा है। राज्य में मुस्लिम आबादी भी 2001 से 2011 के बीच 25% से बढ़ी है।

क्या चंदन गुप्ता की वकील थीं मोहिनी तोमर, क्या मुनाजिर की जमानत का विरोध करने पर हुई हत्या? तिरंगा यात्रा में जिस हिंदू को...

कासगंज के विवेक ने बताया कि उनके भाई चंदन गुप्ता के कातिलों में वकील मुनाजिर भी शामिल था, आज वही मुनाजिर मोहिनी तोमर हत्याकांड में भी नामजद है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -