Friday, November 29, 2024
Homeदेश-समाजजिसे कहता था बहन और बँधवाई थी राखी, सुहैल खान ने उसके ही घर...

जिसे कहता था बहन और बँधवाई थी राखी, सुहैल खान ने उसके ही घर में घुस किया रेप का प्रयास: जूनियर इंजीनियर है पीड़िता

पुलिस को पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, रात को 11 बजे सोहैल खान उसके घर आया और अंदर आते ही उसने दरवाजे की कुंडी बंद कर दी।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक महिला इंजीनियर ने सुहैल खान नामक ठेकेदार पर घर में घुस कर रेप के प्रयास और छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता जल निगम (ग्रामीण) में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर तैनात है, जिसमें आरोपित ठेकेदारी करता है। आरोपित सुहैल पीड़िता को बहन बोला करता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार (23 अगस्त, 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला कटरा थानाक्षेत्र का है। आरोपित सुहैल पहले से ही पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन में महिला इंजीनियर ने उसे राखी भी बाँधी थी। सोहैल ने इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। पुलिस को पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, रात को 11 बजे सोहैल खान उसके घर आया और अंदर आते ही उसने दरवाजे की कुंडी बंद कर दी।

शिकायत में पीड़िता ने आगे लिखा है कि कुंडी बंद करते ही वो उनके साथ छेड़खानी करने लगा और साथ ही बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। महिला अधिकारी ने सुहैल की इस हरकत का विरोध किया और साहस दिखाते हुए नाखूनों ने दुष्कर्म का प्रयास कर रहे सुहैल पर वार भी किया। महिला द्वारा शोर भी मचाया गया, जिसके चलते आरोपित पकड़ा गया।

मिर्जापुर पुलिस के मुताबिक, कोतवाली कटरा पर मिली शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर के 25 अगस्त, 2022 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जाँच की जा रही है। मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक IPS संतोष मिश्रा के मुताबिक, महिला व नशे संबंधी अपराधों में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ न सिर्फ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उन्हें जल्द से जल्द सजा भी दिलाने के प्रयास किए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ISKCON को बांग्लादेश के इस्लामी पार्टी बता रहे ‘मिलिटेंट संगठन’, चिन्मय कृष्ण दास को खाना देने गए 2 साथी गिरफ्तार: शेख हसीना ने यूनुस...

बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास के 2 सहायकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शेख हसीना ने चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की माँग उठाई है।

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।
- विज्ञापन -